दूध पीने की जिद्द कर रहे अबोध बालक को माँ ने पटका जमीन पर, हुई मौत - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, September 23, 2021

 

दूध पीने की जिद्द कर रहे अबोध बालक को माँ ने पटका जमीन पर, हुई मौत

'बालकृष्ण राय सागर' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


 

कोरबा/– बालको नगर पुलिस थाना क्षेत्र के सेक्टर 5 के आवास क्रमांक 101 में हुई घटना में 2.5 वर्ष के बालक सात्विक राव की मौत हो गई।

खबर के अनुसार बच्चा बार-बार दूध पीने की जिद कर रहा था। इसी वजह से परेशान होकर मां प्रमिला राव ने उसे फर्श पर पटक दिया। बालको नगर थाना के एएसआई जितेंद्र यादव ने बताया कि वर्ष 2014 से प्रमिला की मानसिक स्थिति सही नहीं है । कुछ समय से वह बीमार भी है। परिजन स्थानीय स्तर पर उसका उपचार करा रहे हैं। घटना के दौरान घर पर महिला की सास और ससुर मौजूद थे । जबकि पति घर से बाहर है, मामला सामने आने के बाद पुलिस ने विवेचना प्रारंभ कर दी है। फिलहाल मर्ग जांच की जा रही है पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में दोषी माता के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करेंगे।

No comments:

Post a Comment