जिले में स्वतंत्रता दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

.com/img/a/
Sarkar Online Center

Breaking

Followers

Youtube

Tuesday, August 3, 2021

demo-image

 जिले में स्वतंत्रता दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा
%25E0%25A4%25A8%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25AF%25E0%25A5%2582%25E0%25A4%259C+%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%2595+789+%25E0%25A4%258F%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%2582+790+%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25BE+%25E0%25A4%25AB%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%259F%25E0%25A5%258B

कलेक्टर ने समारोह आयोजन के लिए अधिकारियों को सौंपे दायित्व

स्वतंत्रता दिवस समारोह हेतु बैठक आयोजित

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिलासपुर 03 अगस्त 2021। जिले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह उमंग और हर्षाेल्लास से गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा। कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने आज जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयेाजन के लिए बैठक लेकर इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

मंथन सभा कक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौपें। कलेक्टर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए मनाया जाएगा। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेगें और पुलिस एवं नगर सैनिकों की टुकड़ियों द्वारा सलामी दी जायेगी। मुख्य अतिथि द्वारा जनता के नाम संदेश का वाचन किया जायेगा।

जिला मुख्यालय में आयोजित समारोह के लिए पुलिस ग्राउण्ड की बैरिकेटिंग हेतु पी.डब्लू.डी एवं मैदान के समतलीकरण हेतु खनिज विभाग को निर्देश दिया गया। वन विभाग को बांस बल्ली उपलब्ध कराने, नगर निगम को वाटर प्रूफ पंडाल की व्यवस्था एवं कुर्सियों की व्यवस्था सोशल डिस्टेेसिंग के साथ करने के निर्देश दिये। उन्होंने निमंत्रण पत्र तैयार करने कहा। सीएमएचओ को प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था करने कहा। पी.डब्लू.डी. विभाग को माईक व्यवस्था, आबकारी विभाग को पत्रकारों की बैठक व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सा व्यवस्था, पशु पालन विभाग को कबूतर एवं गुब्बारे की व्यवस्था हेतु निर्देश किया गया। कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रात्रि में सभी शासकीय एवं सार्वजनिक भवनों में रोशनी करने के भी निर्देश दिये।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हैरीश एस, अतिरिक्त कलेक्टर श्री बी.एस.उइके, अपर कलेक्टर श्रीमती जयश्री जैन, एसडीएम श्री देवेन्द्र पटेल, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *