शिव शक्ति धाम मन्दिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, August 5, 2021

 

शिव शक्ति धाम मन्दिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न

- बागपत क्षेत्र के सैकड़ो श्रद्धालूओं ने लिया भगवान शिव परिवार और भगवान हनुमान मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा में भाग

- प्राचीन स्वामी कृष्ण बोधाश्रम के प्रभारी दिव्यानंद जी महाराज ने की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत

बागपत, उत्तर प्रदेश से विवेक जैन की रिपोर्ट

'हमसफर मित्र न्यूज' 


सिटी प्लाजा बागपत में स्थित शिव शक्ति धाम मन्दिर में पांच दिनों से चल रही भगवान शिव परिवार और भगवान हनुमान जी की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा का समारोह बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में सम्पन्न हो गया। 

समापन अवसर पर ऐतिहासिक पक्का घाट स्थित जगदगुरू शंकराचार्य बृहमलीन स्वामी कृष्ण बोधाश्रम के प्रभारी और हिन्दू धर्म के प्रसिद्ध विद्धान दिव्यानंद जी महाराज सहित क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। समारोह के प्रारम्भ में भगवानों की मूर्तियों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी जो शिव मन्दिर, पंचशील कॉलोनी आदि बागपत नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई शिव शक्ति धाम मन्दिर पर आकर सम्पन्न हुई। इसके उपरान्त भगवान शिव परिवार और भगवान हनुमान की मूर्तियों को मंत्रोचार और पूजा-अर्चना के साथ स्थापित किया गया। इस अवसर पर हवन का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने सामुहिक रूप से आहूतियां डाली। प्राण-प्रतिष्ठा का सम्पूर्ण पूजन-पाठ बागपत के विद्धान पंड़ित और ज्योतिषाचार्य राजकुमार शास्त्री ने अपने सहयोगियों के साथ सम्पन्न कराया। इसके उपरान्त विशाल भण्ड़ारे का आयोजन किया गया। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर प्रमुख समाज सेवी वीरेंद्र त्यागी, नीरज नैन भट्टे वाले, सोमेश गुर्जर, नूरपुर निवासी ब्रजपाल चौधरी, अंजू चौधरी, सुनील चौधरी, विक्की चौधरी, प्रसिद्ध समाजसेवी जगमोहन सभासद, हमीदाबाद ग्राम प्रधान सन्नी चौधरी, भाजपा नेता महेश आर्य, प्रसिद्ध समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता, दीपक गोयल, पंकज गुप्ता, अमित चंदोरिया, अनिता त्यागी, अंजली चौधरी,  दीपक उर्फ दीपू, विजय आर्य, दीपक शर्मा शुगर मिल, अमित शर्मा, राजबहादुर, संजीव, दिनेश धामा, अनिल चौधरी आदि थे।

No comments:

Post a Comment