बिलासपुर - सिम्स अस्पताल के बदहाली को लेके स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के नाम CPS अधिकारी को आम आदमी पार्टी द्वारा ज्ञापन देकर ध्यानाकर्षण किया गया ।
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर संभाग के सबले बड़े सरकारी अस्पताल सिम्स मे आए दिन सीटी स्केन मशीन खराब की समस्या तथा सोनोग्राफी के लिए बाहर प्राइवेट जांच सेंटर मे मरीजों को भटकना पड़ रहा हैं ।
मजबूरी मे गरीब अपने जांच के लिए प्राइवेट जांच केन्द्र मे हजारों रुपये खर्चे करने पड़ रहे हैं ।
इस अव्यवस्था तथा सिम्स मे पसरी गंदगी को दुर काने तथा जांच मशीनरी को दुरुस्त कराने के मांग को लेकर ,
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव जी के नाम ,ध्यानाकर्षण करने CPS अधिकारी को सौपा ज्ञापन ।
बिलासपुर के पुराना बस स्टेंड मे *डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक मे* प्रदर्शन किया ,
जिसमे बिलासपुर जिले के आप कार्यकर्ता सामिल थे ।
प्रदर्शन स्थान मे पुलिस बल उपस्थित रहे।
बिल्हा से विधानसभा अध्यक्ष आंदोलन कमेटी के संजय गढ़ेवाल ने कहा बिलासपुर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल सिम्स है जहां हजारों मरीज रोज इलाज कराने पहुँचते है ।
सबसे ज्यादा उन गरीब मरीजों को आर्थिक हानी होती है जब जांच के लिए समय मे सीटी स्केन और सोनोग्राफी की सुविधा नही मिल पाती ।
आए दिन सिम्स मे मशीनें खराब की शिकायतें रहती है ।इसके चलते बाहर प्राइवेट जांच केंद्र मे सीटी स्केन सोनोग्राफी कराने के लिए भेज दिया जाता है ।
जिससे गरीब की आर्थिक बोझ पड़ता है ।
इससे निजात दिलाने स्वास्थ्य मंत्री व सिम्स प्रबंधन जल्द ठोस कदम उठाने चाहिए ।
प्रदर्शन मे जिला अध्यक्ष आप यूथ भागवत साहू
किसान प्रकोष्ठ से प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर सिंह चदेल, बिलासपुर जिला सचिव विनय जायसवाल प्रदेश सह संगठन मंत्री शिवनाथ केशरवानी,बिलासपुर विधानसभा प्रभारी देवेन्द्र गुप्ता,आप किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राकेश शार्मा, जिला उपाध्यक्ष निकिता ठाकुर यूथ विंग, सहा सचिव आरती त्रिपाठी, सहा सचिव शेषनारायण साहू, मस्तुरी विधानसभा अध्यक्ष यूथ टकेश साहु जी, मुख्य जिला कार्यकारिणी सदस्य ललिता पाली उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment