बालको थाना पहुचे बिलासपुर IG रतनलाल डांगी,थाने का किया निरीक्षण,8 पुलिस कर्मी हुए पुरुस्कृत
कोरबा से 'बालकृष्ण राय सागर' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
कोरबा/ बिलासपुर संभाग के IG रतनलाल डांगी दो दिवसीय कोरबा प्रवास पर है आज वे कोतवाली सहित अन्य थानों जे निरीक्षण की कड़ी में बालको थाने का भी निरीक्षण किया जहाँ पर बालको नगर थाने की स्थिति एवं काम काज को देखकर प्रसन्नता जाहिर की
आई जी रतनलाल डांगी जैसे ही बालको थाना परिसर पहुंचे साथ में कोरबा पुलिस कप्तान भोजराम पटेल, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक, कीर्तन राठौर कोरबा डीएसपी रामगोपाल करियारे कोरबा सीएसपी योगेश साहू दर्री सीएसपी खोमन लाल सिन्हा भी साथ पहुंचे l बाल्को थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर बिलासपुर रेंज के आईजी रतन लाल डांगी का स्वागत किया । साथ ही बिलासपुर रेंज के आईजी के द्वारा सलामी भी ली गई तथा थाना परिसर एवं थाना भवन का निरीक्षण किया । एवं थाना परिसर में सभी जवानों से भी रूबरू हुए वहीं रिकॉर्ड रूम एवं सीटीएमएस रूम का भी निरीक्षण किया गया आई जी रतन लाल डांगी के द्वारा समस्त दस्तावेजों का भी निरीक्षण किया गया एवं संतुष्टि जाहिर की उत्कृष्ट कार्य के लिए बाल्को नगर थाना में पदस्थ 8 जवानों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

No comments:
Post a Comment