ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, नशीली दवाइयों का कारोबार करने वाले 3 आरोपी को किया गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, July 11, 2021

 ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, नशीली दवाइयों का कारोबार करने वाले 3 आरोपी को किया गिरफ्तार

योजनाबद्ध तरीके से की गई  तस्करी का खुलासा

श्रवण यदु की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


धमतरी. नशीली दवा के कारोबार से जुड़े तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवा जप्त की गई है. यह कार्यवाही अलग अलग स्थानों में हुई है जिसमे रायपुर दुर्ग और धमतरी के युवक शामिल है. मालूम हो कि कल एक नशे की दवा बिक्री करने वाले युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसके बाद आज और कार्यवाही हुई है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार को रुद्री रोड सेंट मैरी स्कूल के पास आरोपी घनेंद्र कुमार देवांगन निवासी महिमा सागर वार्ड को गिरफ्तार किया गया जो कि अपनी बाइक के टंकी के ऊपर सफेद प्लास्टिक थैला में सामान रखे मिला. तलाशी पर उसमे प्रतिबंधित नशीली दवा थी जो करीब 23 नग नशीली दवा का डिब्बा था और डिब्बे में नशीली दवा भरी हुई थी जिसे बरामद कर कार्यवाही की गई है. वही दूसरे मामले में सिहावा रोड फॉरेस्ट रेस्ट हाउस के पास मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एच एक्स 2418 में रायपुर अमलीडीह निवासी युवक संतोष उर्फ राजा मखीजा को पकड़ा गया जिसके कब्जे से खाकी रंग के 2 कार्टून नशीली दवा के 40 पैकेट मिले जिसे बरामद कर कायर्वाही की गई. इधर तीसरे मामले को लेकर बताया जा रहा है कि पकड़े गये आरोपी घनेंद्र कुमार देवांगन एवं संतोष उर्फ राजा मखीजा से पूछताछ के बाद आरोपियों ने एक युवक का नाम और बताया जो कि अमलेश्वर दुर्ग निवासी रोम लाल साहू है उसके बारे में बताया कि एडवांस पेमेंट करने पर वह आकर डिलीवरी करता है और वह आने वाला है जिसे पकड़ने तैयारी की गई और जब वह आया तो उसे भी गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से कार्टून में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां एनआरएक्स डिक्लोमाइन हाइड्रोक्लोराइड ट्रनाडोल हैड्रोक्लोराइड व अन्य नशीली दवा बड़ी मात्रा में जप्त की गई है आरोपियों पर 21 सी एनडीपीएस एक्ट के तहत कायर्वाही की जा रही है. संपूर्ण कायर्वाही एसपी प्रफुल्ल ठाकुर एएसपी मनीषा ठाकुर के नेतृत्व हुई जिसमें  थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल उप निरीक्षक रमेश साहू, सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र सोरी, प्रधान आरक्षक राकेश मिश्रा, अमित सिंह, आरक्षक दिनेश तुरकाने, नितिन पांडेय, अंकुश नंदा, विकास द्विवेदी, हेमंत सूयर्वंशी एवं महिला आरक्षक माधुरी सोनवानी एवं औषधि निरीक्षक श्री संदीप कुमार सूयर्वंशी व श्रीमती निकिता श्रीवास्तव का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment