पत्रकार संगठन के साथियों ने श्रीमती फिरदौस को दी श्रद्धांजलि - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, July 11, 2021

 

पत्रकार संगठन के साथियों ने श्रीमती फिरदौस को दी श्रद्धांजलि

पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



बिलासपुर:- छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री बीडी निजामी  की धर्मपत्नी श्रीमती नसीम फिरदौस का 3 माह पहले करोना कॉल में आकस्मिक निधन हो गया था अतः पत्रकार साथी पहुंच नहीं पाए थे लॉक डाउन के बाद  श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कल दिनांक 10 07 2021 दिन शनिवार को बिलासपुर एवं  मस्तूरी के साथी उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किए।

इसी कड़ी में महेश तिवारी प्रदेश कार्यकारी सदस्य द्वारा श्रद्धांजलि सभा को सँबोधीत करते हुए कहा कि स्व.श्रीमती नसीम फिरदौस  के आकस्मिक निधन से उनके परिवार ही नहीं समाज व संगठन से जुड़े लोगों के लिए दुखद रहा सभी उनके प्यार स्नेह व्यवहार से परिचित थे। सभी साथी अपने उद्बोधन मे निजामी परिवार के प्रति सांत्वना व संबल प्रदान करते हुए  अपने उद्गार प्रकट किये शोक सभा का संचालन राधेश्याम कोरी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उमाशंकर साहू संभागीय महासचिव मस्तूरी ब्लॉक अध्यक्ष विजय सुमन ,रघु यादव ब्लॉक उपाध्यक्ष ,विवेक देशमुख, विनोद बघेल ,विमल कांत सहित अन्य साथी सम्मिलित हुए। यह कार्यक्रम भिलाई पावर हाउस के सभागार में संपन्न हुआ।


No comments:

Post a Comment