बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष संतराम नेताम को स्वास्थ्यकर्मियों ने अपने वेतन विसंगति दूर करने ज्ञापन सौंपा - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, July 24, 2021



बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष संतराम नेताम को स्वास्थ्यकर्मियों ने अपने वेतन विसंगति  दूर करने ज्ञापन सौंपा 

 केशकाल से सरानंद मरकाम की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


 केशकाल :- स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ जिला इकाई एवं ब्लॉक इकाई केशकाल  द्वारा शुक्रवार को केशकाल विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष संतराम नेताम से उनके केशकाल स्थित निवास में मुलाकात किया। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी वेतन विसंगति दूर करने हेतु ज्ञापन सौंपा। साथ ही स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों द्वारा विधायक से निवेदन भी किया गया कि जल्द से जल्द हमारी वेतन विसंगति की समस्या को बजट सत्र में शामिल करें। वहीं विधायक संतराम नेताम ने स्वास्थ्य संयोजकों की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए इन सभी मांगो से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अवगत करवाने की बात कही साथ तत्काल इस सम्बंध में अपने निज सहायक अमरनाथ राणा को मुख्यमंत्री और स्वस्थ मंत्री के नाम पत्र लिखने हेतु निर्देशित किया। ज्ञापन देने के लिए जिला टीम से महामंत्री उमेश जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष प्रेमकांत पांडे और ब्लॉक टीम से हरी साहू, उर्वशी कुलदीप, पुष्पा मंडावी, पनेश्वरी चुरेन्द्र, फूलकुमारी किशोर एवम अन्य सदस्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment