पुलिस द्वारा 06 घण्टा में चोरी के आरोपियों को किया गया गिरफ्तार। - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, July 24, 2021

 पुलिस द्वारा 06 घण्टा में चोरी के आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

सीसीटीवी फुटेज के मदद से चोरों को पकड़ा गया एवं चोरी का माल बरामद किया गया।

 सरानंद मरकाम की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


केशकाल/कोण्डागांव। श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव श्री सि़द्वार्थ तिवारी के आदेशानुसार एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोण्डागांव श्री कपिल चंद्रा के मार्गदर्शन में निरीक्षक थाना प्रभारी अर्चना धुरंधर थाना कोण्डागांव एवं टीम के द्वारा थाना कोण्डागांव में पंजीबध्द अपराध क्रमांक 261/2021 धारा 457, 380 भा0द0वि0 के दो चोरों को तत्काल पकड़कर चोरी गये माल को बरामद किया गया। 

दिनांक 22.07.2021 को विकास नगर स्थित डेलीनिड्स के दुकान के शटर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा गल्ले में रखे हुये लगभग 10000/-रूपये को चोरी कर ले गये थे। उक्त डेलीनिड्स के दुकान के सीसीटीवी कैमरा से चोरों की पहचान कर तत्काल कार्यवाही करते हुये दो चोरों को गिर0 किया गया। जिसमंे एक चोर का नाम कसमानंद पाण्डे पिता कालीन्द्र लाल पाण्डे उम्र 19 वर्ष साकिन कमेला है एवं अन्य एक विधि से संघर्षरत बालक है। दोनों के कब्जे से चोरी का माल बरामद कर विधिवत् कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। 

जनता से अपील 

01. सभी नगरवासी सतर्क रहें किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को देवंे।

02. सभी व्यसायिक प्रतिष्ठानों एवं सरफा दुकानों में सीसीटीवी कैमरा एवं शटर में सेंटर लाॅक अवश्य लगावें।

03. यदि अपने निवास से अधिक दिनों के लिये बाहर जा रहे हों तो किसी एक व्यक्ति को आवश्यक रूप से सुरक्षा हेतु घर पर रखे या इसकी सूचना पुलिस को देवे जिसे पेट्रोलिग के दौरान चेकिंग की जा सकें।

No comments:

Post a Comment