दिल दहला देने वाली खबर : सनकी हत्यारे ने अपनी प्रेमिका के हत्या करने के बाद पत्नी और मासूम बच्ची को भी उतारा मौत के घाट - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, July 24, 2021


दिल दहला देने वाली खबर : सनकी हत्यारे ने अपनी प्रेमिका के हत्या करने के बाद पत्नी और मासूम बच्ची को भी उतारा मौत के घाट

बलरामपुर से आलोक कुमार की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 

पत्र में पहले ही लिखा था मारने की बात

इस घटना से क्षेत्र में भारी दहशत का माहौल


बलरामपुर जिले के नगर पंचायत वाड्रफनगर में वार्ड क्रमांक 12 के स्थित मकान में अज्ञात महिला का शव गढ़ी गली अवस्था में मिला है। घटनास्थल से महिला की हत्या करने वाले का पत्र भी मिला है। पत्र में हत्यारे ने चार और लोगों को मारूंगा ऐसा बात लिखी है।


नगर पंचायत वाड्रफनगर के वार्ड क्रमांक 12 मैं स्थित रामाशंकर कुशवाहा का मकान बीते तीन-चार दिनों से बंद था और मकान के अंदर से बदबू आ रही थी पड़ोसियों ने इसकी सूचना वाड्रफनगर चौकी पुलिस को दी वही जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मकान का दरवाजा खोला तो अज्ञात महिला का शव सड़ी गली एवं सर से धड़ अलग अवस्था में मिला। वाड्रफनगर में अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद अपने घर सोनहत पहुंच अपनी पत्नी गायत्री वर्मा और मासूम बच्ची को भी मौत के घाट उतार घर में ही बंद कर दिया था जानकारी के अनुसार पुलिस जब हत्यारे छत्रपति वर्मा के घर पहुंची तो घर पर ताला बंद था वहीं पुलिस को शंका हुआ तो दरवाजा तोड़ने पर देखा गया तो पत्नी और बच्ची का शव मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। घटना के संबंध में एसडीओपी वाड्रफनगर ध्रुवेश जायसवाल ने बताया कि आरोपी के द्वारा प्रेमिका सहित पत्नी और बच्ची का भी हत्या कर दिया है इस मामले की अभी पूरी जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment