गुरु पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
बिलासपुर से 'पल्लव धर' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर । श्री साईं समिति तोरवा द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव साईं मंदिर में धूमधाम से मनाया गया । तोरवा स्थित साईं मंदिर में श्री साईं समिति तोरवा द्वारा गुरु पूर्णिमा का उत्सव धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर शिर्डी साईं महाराज की पूजा अर्चना , दुग्ध अभिषेक , हवन , आरती किया गया तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया , प्रसाद वितरण के बाद भोग वितरण किया गया । साईं मंदिर के संस्थापक श्री राजकुमार शुक्ला जीके अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तोरवास्तित साईं मंदिर में गुरु पूर्णिमा उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है और विधि विधान के साथ पूजा किया जाता है भक्ति गण पूजा में शामिल होते हैं प्रसाद एवं वह ग्रहण करते हैं मोहल्ले वासी एवं आसपास के लोग दूर-दूर से आकर पूजा में शामिल होकर प्रसाद एवं को ग्रहण करते हैं । गुरु पूर्णिमा पूजन की इस अवसर पर संस्थापक श्री राजकुमार शुक्ला जी के अलावा उनकी धर्मपत्नी संयोजिका श्रीमती अलका शुक्ला पंडित जी प्रवेश शुक्ला जी आज पूजा में बैठे अंकुर शुक्ला अर्चना शुक्ला के अलावा जिला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के संयोजक पल्लव घर , पूर्वी मंडल भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष श्री सपन बिजली जी , गीता सोनकर , सुरेश पटेल , महेश वाधवानी , चंद्रशेखर दुबौलिया , लालेश सह , संतोष कुमार शुक्ला सहित मोहल्ले वासी उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment