मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में जीत कर भारत को पहला सिल्वर मेडल दिलाया
गौतम बोन्दरे की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
भारत की ओर से टोक्यो ओलंपिक 2020 में वेटलिफ्टिंग- मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। भारतीय महिला स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल प्राप्त कर इतिहास रच दिया है मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम वर्ग में पदक अपने नाम किया। मीराबाई चानू ने ओलंपिक खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में पदक का भारत का 21 साल का इंतजार खत्म किया । मीराबाई चानू ने क्लीन एंड जर्क में 115 किलोग्राम और स्नैच में 87 किलोग्राम से कुल 202 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया है।
मीराबाई चानू के पदक जीतते ही राष्ट्रपति ने अपने ट्वीटर के माध्यम से अवगत कराया है कि भारोत्तोलन में सिल्वर मेडल जीतकर टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए पदक तालिका की शुरूआत करने के लिए मीराबाई चानू को हार्दिक बधाई।
वहीं प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर के माध्यम से अवगत कराया है कि इससे सुखद शुरूआत के लिए आशा नहीं की जा सकती थी। भारत उत्साहित है। मीराबाई चानू का शानदार प्रदर्शन। भारोत्तोलन में सिल्वर मेडल जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है।
इससे पहले 2000 के सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने कांस्य पदक जीता था।मीराबाई भरोत्तोलन में पदक जीतने वाली भारत की दूसरी महिला हैं।

No comments:
Post a Comment