विदेश घुमाने के नाम पर 25 लाख रुपये अलग-अलग माध्यम से ठग लिए
'गौतम बोन्दरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
धरसीवा/रायपुर। साइबर पुलिस द्वारा लगातार ऑनलाइन ठगी को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके बावजूद प्रदेश में साइबर ठगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला विदेशी युवक के जाल में फंसकर ठगी का शिकार होने का सामने आया है। फेसबुक पर विदेशी युवक ने महिला को मंहगा गिफ्ट भेजने और विदेश घुमाने के नाम पर 25 लाख रुपये अलग-अलग माध्यम से ठग लिए।
खमतराई थाना पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के अनुसार, युवक ने खुद को इंलैंड का रहने वाला बताया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, खमतराई थाना क्षेत्र निवासी महिला की दोस्ती डेढ़ माह पहले इंग्लैंड के युवक से हुई थी। इसके बाद आरोपित ने मंहगे गिफ्ट देने की बात कही। इसके बाद अलग-अलग खाते में 25 लाख रुपये डलवा लिए। पुलिस ने साइबर की मदद से उन खाता नंबरों की पड़ताल शुरू कर दी है।
इस तरह बनाया जाता था लोगों को शिकार साइबर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाते हैं। आईडी के माध्यम से ये लोगों से दोस्ती करते हैं। कुछ दिनों के बाद अपने प्रेम जाल में फंसाते हैं और किसी भी तरह मंहगा गिफ्ट भिजवाने की बात करते हैं। कुछ दिन बाद कहा जाता कि एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी ने उनका गिफ्ट पकड़ लिया है। गिफ्ट उन्हीं के शहर में पकड़ाया है, इसलिये वो उस गिफ्ट को किसी तरह छुड़ा लें।
इसके बाद ठग खुद कस्टम अधिकारी बनकर फरियादी को गिफ्ट छुड़ाने की बात कहते हैं। इसके बाद बैंक खातों में पैसे जमा करने के लिए अकाउंट नंबर भेजते हैं। तय राशि समय पर जमा न करने पर पुलिस केस करने की भी धमकी देते हैं। खातों में पैसे आते ही आरोपित अपने फर्जी बैंक अकाउंट और फेसबुक की फेक आईडी बंद कर देते हैं।

No comments:
Post a Comment