स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने वेतन विसंगति को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरम कौशिक को सौंपा ज्ञापन
पूरे छ.ग. के समस्त विधायकों,संसदीय सचिव, मंत्री सभी को दिया जा रहा ज्ञापन
बिल्हा से 'हरीश सन्नाट' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा:- स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीश सन्नाट ने जानकारी देते हुए बताया कि संघ के प्रांतीय आह्वान पर पूरे छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य संयोजक अपने वेतन विसंगति के मुद्दों को लेकर समस्त विधायकों, संसदीय सचिव, मंत्री सभी को ज्ञापन दिया जा रहा है जिस कड़ी में आज नेता प्रतिपक्ष छ.ग. शासन धरम लाल कौशिक के निवास पर भेंट कर उन्हें भी वेतन विसंगति को दूर करवाने को लेकर ज्ञापन दिया गया ज्ञापन देने के दौरान मुख्य रूप से प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीश सन्नाट, जिला अध्यक्ष संजय बंजारे, बिल्हा ब्लॉक अध्यक्ष सरिता वर्मा, जिला सचिव धीरेन्द्र कौशिक प्रवक्ता राहुल कौशिक, सुरेश तिवारी उपस्थित रहे |
प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीश सन्नाट एवं प्रदेश अध्यक्ष टारजन गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने अपने ज्ञापन में अभी तक पक्ष और विपक्ष के आला नेताओं को ज्ञापन सौंप चुके हैं जिनमें से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम, संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर, संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक शकुंतला साहू, शिवरतन शर्मा, डॉ.विनय, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, सरायपाली विधायक, विपक्ष से मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, सहित अनेकों विधायकों को संघ की ओर से ज्ञापन सौंपा गया है आने वाले विधानसभा सत्र में स्वास्थ्य संयोजकों को वेतन विसंगति पर चर्चा होने की उम्मीद है साथ ही भूपेश सरकार के जन घोषणा पत्र में स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के मांग को पूर्ण करने हेतु ही ज्ञापन लगातार सौंपा जा रहा है |


No comments:
Post a Comment