रायपुर,राजधानी की प्रतिष्ठित वरिष्ठ अधिवक्ता,स्मिता पांडे,विप्र परशुराम शक्ति की महिला प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष,नियुक्त, - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, July 30, 2021

 

रायपुर,राजधानी की प्रतिष्ठित वरिष्ठ अधिवक्ता,स्मिता पांडे,विप्र परशुराम शक्ति की महिला प्रकोष्ठ  छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष,नियुक्त,

रायपुर से मनोज शुक्ला की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


रायपुर,राजधानी के समता कालोनी निवासी प्रतिष्ठित वरिष्ठ स्मिता पांडे,विप्र परशुराम शक्ति की संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सरस्वती दैवकृष्ण गौड़ (ज्योतिष एवं वास्तु विशेषज्ञ,राजनैतिक एवं सामाजिक विश्लेषक) द्वारा प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) छत्तीसगढ़ के पद पर मनोनीत किया गया है।

आप को बतादें विप्र परशुराम शक्ति के मुख्य संरक्षक डॉ. रामविलास वेदांती जी महाराज है जो कार्यकारी अध्यक्ष-रामजन्मभूमि न्यास,व पूर्व सांसद-अयोध्या है। विप्र परशुराम शक्ति का उद्देश्य ब्राहमण समाज के साथ साथ सम्पूर्ण विश्व के कल्याण के चिंतन सर्वे भवन्तु सुखिनःकी कामना,भारत की वेदीक सभ्यता,संस्कृति,आध्यात्म  सुसंस्कार,परंपराएं रिती रिवाज को सहेजने व उनके उत्थान जैसी व्यापक एवं सार्थक उद्देश्यों को लेकर विप्र परशुराम शक्ति एक श्रेष्ठ समाज के निर्माण की तरफ निरन्तर अग्रसर है । जिसको आगे बढ़ाने के उद्देश्य से श्रीमती पांडे को छत्तीसगढ़ में महिला प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गई है,

जानिए स्मिता पांडे के बारे में श्रीमती पांडे प्रतिष्ठित वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ वर्तमान मे मधु फाउण्डेशन की संस्थापक अध्यक्ष है, प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी प्रचार प्रसार अभियान में पश्चिम विधानसभा युवा मोर्चा रायपुर (छ.ग.)की अध्यक्ष है,छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल मे कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की रोकथाम हेतू आंतरिक शिकायत समिति की सदस्य है,अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ की राष्ट्रीय महामंत्री (महिला महासंघ) है,महाराष्ट्र मंडल की विधिक सलाहकार है एवं कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी है जन्म से लेकर मृत्यु तक निर्धन व असहाय महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य कर निशुल्क विधि सहायता एवं सलाह देकर न्याय दिलाने में हमेशा  मदद करती रहती है।

No comments:

Post a Comment