टोक्यो ओलंपिक में मैरीकॉम का मेडल जीतने का सपना टूटा, कोलंबियाई बॉक्सर ने हराया
'गौतम बोन्दरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
छह बार की विश्व चैंपियन भारत की मुक्केबाज मैरीकॉम को टोक्यो ओलंपिक में महिला फ्लाईवेट 51 किग्रा भार वर्ग के राउंड-16 मुकाबले में कोलंबिया की इंग्रीट वालेंसिया के हाथों से हार का सामना करना पड़ा।पहले राउंड में मैरीकॉम को कोलंबियाई बॉक्सर से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद वही दूसरे राउंड में 3-2 से मैरीकॉम ने कम बैक किया था ।लेकिन तीसरे राउंड में कोलंबियाई बॉक्सर ने फिर कमबैक किया और 3-2 से मैरीकॉम को मात देकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। मैरीकोम के इस तरह प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारने से भारत की पदक की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।लेकिन हार के बाद मैरी कॉम और इंग्रिट वेलेंसिया गर्मजोशी से एक दूसरे से मिली. दोनों ने एक दूसरे को पूरा सम्मान दिया और गले लगाया।कोलंबिया की बॉक्सर ने भी भारतीय खिलाड़ी मैरीकॉम का हाथ ऊंचा करके सम्मान दिया।इस दौरान मैरी कॉम और वेलेंसिया के बीच खेल भावना का शानदार नजारा देखने को मिला।ओलिंपिक में अपना मेडल लेने की कोशिश में मैरीकॉम को सफलता नहीं मिली। लेकिन इस उम्र में भी उन्होंने कोलंबियाई बॉक्सर को कड़ी टक्कर दी हैं।

No comments:
Post a Comment