बॉक्सर सतीश कुमार मेडल से एक जीत दूर, जमैका के बॉक्सर को मात देकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
गौतम बोन्दरे की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में गुरुवार के दिन पुरुषों के हेवीवेट कैटेगरी में भारतीय मुक्केबाज सतीश कुमार ने अपना ओलिंपिक डेब्यू जीत के साथ किया है।वे क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। इस जीत के साथ ही सतीश अंतिम 8 में पहुंच गए हैं और वो मेडल जीतने से बस एक कदम दूर हैं।भारतीय बॉक्सर ने 91 किलो वर्ग के अंतिम-16 मुकाबले में जमैका के रिकार्डो ब्राउन को 4-1 से मात दी।
राउंड ऑफ 16 में भारत के सतीश कुमार ने पहला राउंड 30-27 से जीता. दूसरे राउंड में भी उन्होंने 30-27 से जीत दर्ज की. हालांकि, तीसरे राउंड में जमैका के मुक्केबाज रिकार्डो ब्राउन मे वापसी की और 29-28 से जीत दर्ज की. इसके बाद चौथा राउंड सतीश ने 30-27 से जीता , जबकि 5वें राउंड में वो 30-26 से आगे रहे. और, इस तरह अपना पहला ओलिंपिक खेलते हुए अपने पहले मैच में उन्होने 4-1 से जीत दर्ज की है।
सतीश का सामना क्वार्टर फाइनल में उजबेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव से होगा. बखोदिर जालोलोव, मौजूदा विश्व और एशियाई चैम्पियन हैं।
No comments:
Post a Comment