जिला कलेक्टर, एसडीएम के साथ ही बिल्हा जनपद एवं जिला पंचायत के कर्णधारोंं के नाम,ग्राम कछार के नागरिकों का खुला पत्र
अरपा नदी से रेत की खुलेआम अवैध खुदाई, परिवहन और पूरे क्षेत्र का पर्यावरण खराब करने वाले कचरा कारखाने के कारण सुर्खियों में आए कछार गांव का दर्द कोई नहीं सुनता
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर। बिल्हा जनपद पंचायत के क्षेत्र में आने वाले कछार ग्राम में वैसे तो गरीबी बेरोजगारी पर्यावरण प्रदूषण जैसी न मालूम कितनी ही भीषण समस्याएं हैं। संवेदनहीन हो चुकी व्यवस्था इन समस्याओं की ओर कभी ध्यान दें भी पाएगी, ऐसा जरा भी नहीं लगता।।
इस बारिश में इस गांव से लोफन्दी जाने वाले पुराने रस्ते में बारिश के पानी ने इतने बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए है कि पैदल भी पार करना मुश्किल हो गया है। *इसी रास्ते में इस गांव के ग्राम देवता ठाकुर देव का मंदिर है। बड़ी संख्या में गांव के लोगों का हर दिन वहां आना जाना रहता है। लेकिन बारिश में इस रास्ते को बीच से काटकर नाला सरीखा का बना दिया है। जिसके कारण लोगों का वह जाना नामुमकिन सा हो गया है।* बिल्हा जनपद की ओर से इस राष्ट्रीय के निर्माण और दोन्द लगाने के लिए राशि स्वीकृत हो चुकी है। इसके बावजूद यहां पानी निकासी का कोई व्यवस्था नहीं होने से चारों ओर जला जल हो गया है।। चारों ओर किसानों के खेत और सब्जी भाजी की जमीने पूरी तरह डूब गई है। जमीन के कटाव के चलते एक नाला सा बनने के कारण किसान वहां से आर पार भी नहीं हो पा रहे हैं।
इस क्षेत्र के विधायक और पंचायत प्रतिनिधियों को इस समस्या की पूरी-पूरी जानकारी है। इसके बावजूद इनमें से कोई भी निर्माण कार्य की राशि स्वीकृत होने पर भी किसी तरह पानी निकासी का रास्ता बनाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं।
ग्रामीणों ने इस खुले पत्र में बिलासपुर कलेक्टर तथा क्षेत्र के सांसद विधायक और जनपद व जिला पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे कचरा कारखाने के भीषण प्रदूषण को झेल रहे इस गांव की तात्कालिक समस्या को हल करने की पहल करें।

No comments:
Post a Comment