कम्पनी कल्याण मण्डल की बैठक सम्पन्न - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, July 30, 2021



कम्पनी कल्याण मण्डल की बैठक सम्पन्न

बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिलासपुर । एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में कम्पनी कल्याण मण्डल की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की एसईसीएल के निदेशक कार्मिक सह वित्त श्री एस. एम. चौधरी की अध्यक्षत सम्पन्न हुआ। इसमें कम्पनी कल्याण मण्डल के सम्मानित सदस्यों सर्वश्री महेश श्रीवास्तव (सीटू) जमुना कोतमा क्षेत्र, बजरंगी साही (एचएमएस) चिरमिरी क्षेत्र, अजय विश्वकर्मा (एटक) बिश्रामपुर क्षेत्र, टिकेश्वर राठौर (बीएमएस) कुसमुण्डा क्षेत्र, सम्पत कुमार शुक्ला (इंटक) जोहिला श्री ए.के. पाण्डे (सीएमओएआई) मुख्यालय बिलासपुर उपस्थित हुए।


बैठक में बैठक की अध्यक्षता कर रहे निदेशक कार्मिक सह वित्त श्री एस. एम. चौधरी ने समस्त सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि हर्ष का विषय है कि आज एसईसीएल मुख्यालय में कम्पनी कल्याण मण्डल की बैठक आयोजित की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि यहाँ उपस्थित प्रतिनिधियों के सुझाव तथा संदेश निश्चय ही कल्याणकारी गतिविधियों की दिशा में और अधिक क्रियान्वित साबित होंगे।


कम्पनी कल्याण मण्डल की उपरोक्त बैठक में समस्त सदस्यों ने हालिया समय में विभिन्न क्षेत्रों में मण्डल द्वारा किये गये निरीक्षण कार्यों से उपस्थितों को अवगत कराया तथा साथ ही कल्याण बजट 2021-22 पर विस्तृत चर्चा की गयी। सदस्यों ने एसईसीएल द्वारा कल्याण मद में किए जा रहे विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि कम्पनी ने जिस तत्परता से कम्पनी के कल्याण की दिशा में पहल की है उसकी सराहना की जानी चाहिए।


इस अवसर पर महाप्रबंधक महाप्रबंधक (वित्त) श्री मन्टु तरल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री एम.टी. टिकास, बैठक के संयोजक श्री संजीव झा प्रबंधक (कार्मिक), श्री हरीशचन्द्र यादव उप प्रबंधक ( कार्मिक / कल्याण), श्री जे. कविराज उप प्रबंधक (सिविल) भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment