🌞सुबह🙏🏼सबेरे🌞
-----------------
शिव की अराधना
'हमसफर मित्र न्यूज'
काँधे में कांवड़ उठा, चलो चलें शिवधाम।
भोले की पूजा करें, तन-मन से निष्काम।।
भक्त खड़े शिवद्वार में, लिए हाथ में थाल।
बेलपत्र के संग में, है पुष्पों की माल।।
प्रेममयी श्रद्धा जगा, चलो झुकायें माथ।
जयकारा मुख में सजे,जय जय भोलेनाथ।।
मन्दिर में घंटी बजे, जयकारे की गूंज।
करता जग उजियार है,शिव-ज्योति की पुंज।।
नंदीश्वर में बैठकर, कर में साज त्रिशूल।
शिवजी ही सबकी हरें,दुख-पीड़ा के शूल।।
भक्त कतारों में खड़े,कर शिवजी का ध्यान।
शिव-मंदिर में हैं सभी, राजा रंक समान।।
इस शुभ-बेला में कभी,चुकना नहीं कुमार।
शिव-भक्तों के संग में, कर लेना जयकार।।
कुमार🙏कारनिक
"कुमार"
(लोरमी, छत्तीसगढ़)
No comments:
Post a Comment