युवक का अपहरण, फरार आरोपियों को तलाश कर रही है पुलिस - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, July 30, 2021

 

युवक का अपहरण, फरार आरोपियों को तलाश कर रही है पुलिस 

बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



बिलासपुर–मुंगेली नाका के पास से शहर के एक युवक का अपहरण कर लिया गया और नाटकीय घटनाक्रम के बाद कुछ ही घंटों में पुलिस ने युवक को बरामद भी कर लिया। पता चला कि शहर के जूना बिलासपुर में रहने वाले दो युवकों की रंजिश घुरु अमेंरी क्षेत्र के कुछ बदमाश नशेड़ी युवकों से थी, जिनके द्वारा पिछले दो-तीन दिनों से उन्हें फोन पर धमकाया भी जा रहा था।


गुरुवार सुबह मुंगेली नाका बॉडी लाइन जिम के सामने से जूना बिलासपुर निवासी छात्र हर्ष देवांगन को इन्ही बदमाशो द्वारा चाकू की नोक पर बिना नंबर प्लेट के सफेद रंग के इनोवा कार में अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं में कुछ लोग मोटरसाइकिल और स्कूटी में भी सवार थे। अपरहण कर यह बदमाश युवक को 36 मौल की ओर ले गए, अतः बदमाशो ने गाड़ी में ही  मारपीट करने के बाद हर्ष देवांगन को वही उतार कर बदमाश भाग खड़े हुए। हर्ष देवांगन जूना बिलासपुर में संचालित स्वस्तिक मेडिकल स्टोर के संचालक के पुत्र हैं। अपहरणकर्ताओं के चंगुल से आजाद होने के बाद हर्ष देवांगन ने किसी तरह से पुलिस से संपर्क किया जिसके बाद सिविल लाइन थाना का प्रभार देख रहे एसआई मनोज पटेल मौके पर पहुंचे और हर्ष देवांगन को अपने साथ लेकर सिविल लाइन थाने आए।


अपहरण के इस घटना के बाद शहर में चारों और नाकेबंदी कर दी गई थी फिर भी अपहरणकर्ता भागने में कामयाब हुए हैं। पुलिस अब भी अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रही है और जल्द ही उनके पकड़े जाने की उम्मीद की जा रही है ।

आजकल युवाओं में आपस की रंजिश और झगड़े के बाद एक दूसरे को उठा लिया जाता है और फिर मारपीट कर उन्हें छोड़ दिया जाता है, जिसे कई बार अपहरण का मामला समझने की भूल भी होती है। यह मामला भी वैसा ही लग रहा है। फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है जिसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।

No comments:

Post a Comment