चार जनपद सदस्यों के प्रस्ताव का सीईओ ने किया बायकाट, नहीं किया 15 वे वित्त की राशि का आबंटन - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, June 15, 2021



चार जनपद सदस्यों के प्रस्ताव का सीईओ ने किया बायकाट, नहीं किया 15 वे वित्त की राशि का आबंटन


पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





मस्तुरी जनपद पंचायत सीईओ द्वारा 15 वे वित्त की राशि एवं गौण खनिज मद की राशि का नियम विरुद्ध आबंटन कर जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4, क्रमांक 6, क्रमांक 13 व क्रमांक 19 के जनपद सदस्यों के प्रस्तावों का खारिज कर दिया जबकि जनपद पंचायत की बैठक में सर्वसम्मति से सभी जनपद सदस्यों के प्रस्तावों को पारित कर सामान रूप से राशि का आबंटन किये जाने की सहमती बनी थी मगर जनपद सीईओ ने मनमानी करते हुए चार जनपद सदस्यों के प्रस्ताव को खारिज किये जाने की चर्चा पुरे जिले में हो रही है आखिर इन चार जनपद सदस्यों का बायकाट करने की वजह क्या है?

जनपद पंचायत मस्तुरी में 15 वे वित्त की राशि तीन करोड़ पंद्रह लाख शासन द्वारा ग्राम विकास के लिए आया है, जनपद पंचायत सीईओ द्वारा जनपद वार इस कार्य हेतु सभी जनपद सदस्यों से प्रस्ताव मगाया गया था जिसमे सभी जनपद सदस्यों द्वारा प्रस्ताव दिया गया है7 इस हेतु 29 मई को जनपद सीईओ द्वारा सामान्य सभा की वर्चुवल बैठक बुलाई गई थी जिसमे सभी क्षेत्रो में बराबर राशि आबंटन की बात तय हुई थी लेकिन अचानक ही 30 मई को जनपद कार्यालय से जानकारी मिली कि 4 जनपद क्षेत्रो क्रमश: जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4, क्रमांक 6, क्रमांक 13 व क्रमांक 19 में स्थानीय जनपद पंचायत सदस्य के द्वारा जो कार्य दिए गए थे व इस सूची में नहीं है एवं सीईओ द्वारा नहीं किया गया है जो विधिमान्य नहीं है जिससे शासन की योजनाओ का कुछ जनपद क्षेत्रो को लाभ नहीं मिल पायेगा7 जनपद पंचायतो सदस्यों ने मस्तुरी ब्लाक कांग्रेस कमेटी से इस मामले में शिकायत करते हुए गंभीर विषय को संज्ञान लेते हुए सभी सदस्यों को 15 वे वित्त की राशि का आबंटन सामान रूप से कराए जाने की मांग किया है7 बैठक में सर्व सम्मति से निम्न प्रस्ताव पारित किये गए जिनमे

पेयजल : पोड़ी बोरवेल खनन एवं पंप स्थापना 2 लाख,दानीभांठा में हेंडपम्प खनन एवं पम्प स्थापना नवागाव 1.5 लाख, बोरवेल खनन एवं सिंटेक्स मुड़पार 1.5 लाख, बोरवेल खनन एवं पंप स्थापना जोंधरा 2 लाख, बोरवेल खनन एवं पंप स्थापना बसंतपुर 1.5लाख, बोर खनन सेमराडीह जैतपुरी 1.23 लाख, बोर खनन नारायण के घर के पास कोकड़ी 1.73 लाख सहित 20 लाख से ज्यादा की अनुमानित राशि का आंकलन किया गया.

शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण : इस योजना के तहत लगभग 61.76 लाख की लागत राशि का प्रस्ताव किया गया.

निर्माण, अधोसंरचना :- इस योजना के तहत लगभग 37.50 लाख की लागत राशि का प्रस्ताव किया गया.

सड़क/परिवहन :- इस योजना के तहत लगभग 78.37 लाख की लागत राशि का प्रस्ताव किया गया.

स्वच्छता :- इस योजना के तहत लगभग 58.95 लाख की लागत राशि का प्रस्ताव किया गया.

No comments:

Post a Comment