सवाल तो पूछे जाएंगे जवाब तो देना होगा भूपेश सरकार : अमर अग्रवाल शराबबंदी संपत्ति कर मातृशक्ति युवाओं का अन्नदाता ओं के प्रति जवाब दे...
पल्लव धर, बिलासपुर
'हमसफर मित्र न्यूज'
भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्वी मंडल के शंकर नगर वार्ड के कासिम पारा सोम गली मैं सवाल तो पूछे जाएंगे जवाब तो देना होगा भूपेश सरकार कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल जी अपने मंडल के एवं जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ मतदाताओं के बीच जाकर सवाल पूछे एवं उनका जवाब लिया मतदाताओं ने जमकर भूपेश सरकार की पोल खोली एवं शराबबंदी संपत्ति कर मातृशक्ति युवाओं का अन्नदाता ओं के प्रति जवाब दे आपको मकान मिल गया क्या जमीन का पट्टा मिल गया क्या किसी भी बुजुर्ग को पेंशन 15 सो रुपए मिल गया क्या आपके परिवार को 35 किलो चावल मिल गया क्या इसके अलावा मोदी जी का चावल कांग्रेस सरकार ने दिया क्या विकास हुआ क्या लैंड माफिया सैंड माफिया शराब माफिया द्वारा घोटाला किया जा रहा है यह सब प्रश्न के जवाब में भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ महिलाओं एवं मतदाताओं ने जमकर विरोध दर्ज कराया इस अवसर पर उनके साथ पूर्वी मंडल भाजपा के पूरे कार्यकर्ता साथ में थे।
No comments:
Post a Comment