प्रदेश में लगातार तीसरे दिन 61 हजार से अधिक सैंपलों की जांच... - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, May 9, 2021

 

प्रदेश में लगातार तीसरे दिन 61 हजार से अधिक सैंपलों की जांच

6 मई को 61344, 7 मई को 61939 और 8 मई को 61914 सैंपल जांचे गए

'हमसफर मित्र न्यूज' 


रायपुर. 9 मई 2021. कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए रोज बड़ी संख्या में सैंपलों की जांच की जा रही है। प्रदेश में पिछले तीन दिनों से रोजाना 61 हजार से अधिक सैंपल जांचे जा रहे हैं। विगत 6 मई को प्रदेश भर में कुल 61 हजार 344, 7 मई को 61 हजार 939 और 8 मई को 61 हजार 914 सैंपलों की जांच की गई है। 


बीते 8 मई को दुर्ग संभाग के पांच जिलों में 12 हजार 036, रायपुर संभाग के पांच जिलों में 13 हजार 137, बिलासपुर संभाग के छह जिलों में 17 हजार 399, सरगुजा संभाग के पांच जिलों में 9652 तथा बस्तर संभाग के सात जिलों में 9690 सैंपलों की जांच की गई है।

No comments:

Post a Comment