कोरोना वैक्सीन सुरक्षित है निर्भिक होकर लगवायें टीका : लखमा - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, May 9, 2021

 

कोरोना वेक्सीन सुरक्षित है निर्भिक होकर लगवाएं टीका :  उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए समाज प्रमुखों-राजनीति दलों से अपील

'हमसफर मित्र न्यूज' 

रायपुर, 9 मई 2021/ उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज  कलेक्टर कार्यालय सुकमा में जिला प्रशासन, समाज प्रमुखों और राजनीतिक दलों की बैठक ली। उन्होंने कोरोना बीमारी से बचने के लिए निर्भिक होकर टीका लगवाने और  कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सभी से सहयोग की अपील की।  श्री लखमा ने ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिले के सभी समाज  प्रमुखों और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी  की दूसरी लहर ने आम जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। इस महामारी से बचने के केवल दो उपाय है, लॉकडाउन और कोविड वैक्सीन। इस कठिन समय की आवश्यकता है कि अधिक से अधिक लोग अपना टीकाकरण करवाएं और शासन द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करें। 

मंत्री श्री लखमा ने कहा कि सुकमा जिले में 17 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है जो कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोरोना के फैलाव के प्रभावी रोकथाम के लिए संक्रमण की चैन को तोड़ना जरूरी है। इस समय सभी सतर्कता बनाए रखें और भ्रामक खबरों पर विश्वास ना करें। सभी मिलजुल कर इस महामारी के खिलाफ आगे आए और अपना योगदान दे। उन्होंने

समाज प्रमुखों को से अपील की कि ग्रामीण क्षेत्रों में आप सबकी पहुंच प्रभावी है। ग्रामीणों के मध्य शासन प्रशासन की बात पहुंचने की जिम्मेदारी आप बखुबी निभा सकते है। संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक है की ग्रामीण जन टीकाकरण करवाएं और इसमें प्रशासन का सहयोग करे। इसके लिए समाज प्रमुख आगे आएं और ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए जागरूक करे, उन्हें टीकाकरण के लाभ से अवगत कराए और इसके साथ अखबारों तथा सोशल मीडिया में चल रही भ्रामक खबरों के प्रति सचेत करें। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा जिन क्षेत्रों में टीकाकरण किया जा रहा है वहां के ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करे, ताकि ग्रामीण आगे आकर वैक्सीन ले और स्वयं के साथ परिवार को भी संक्रमण से सुरक्षित कर सकें। बैठक में  कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने कहा कि आमतौर पर ग्रामीण जन प्रारंभिक लक्षण को छुपाते है, जिससे बाद में संक्रमण की स्थिति गंभीर हो जाती है। प्रारंभिक लक्षण पता चलने पर व्यक्ति को तुरंत स्वास्थ्य सुविधा, दवा उपलब्ध होने से कोरोना को हराया जा सकता हैं। ग्रामीण कोविड संबधी लक्षणों होने की सूचना तत्काल क्षेत्र के नोडल को दे। जिससे उनका जांच किया जाकर उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के मन में कोविड संक्रमण को लेकर जो भ्रांतियां है उनका निराकरण करने में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति अपनी महती भूमिका निभाएं, वे अपने गांव, पारा, मोहल्ला में लोगो को कोविड संबंधी जानकारी दें, उन्हें कोविड से बचाव के उपायों से अवगत कराएं और टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करंे, ताकी जल्द से जल्द जिले के सभी पात्र लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित हो सके।

No comments:

Post a Comment