छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर में जहरीला सिरप पीने से 3 लोगों की मौत, मृतकों में 2 सगे भाई भी शामिल।
'हमसफर मित्र न्यूज'
रायपुर। पिछले 5 मई को बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम कोरमी में होमियोपैथी सिरप पीने से एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई थी। बताया जा रहा था कि महुआ के दारू में होमियोपैथी सिरप मिलाकर पीने से उन सब की जान गई है। वैसे ही आज राजधानी रायपुर के पंडरी इलाके में जहरीला सीरप पीने से 3 लोगों की मौत हो गई है, मृतकों में 2 भाई भी शामिल है। जानकारी के अनुसार कुल 4 लोगों ने जहरीला सिरप का सेवन किया था। बताया जा रहा है कि युवकों ने होम्योपैथी दुकान से लाकर इस जहरीले सिरप का सेवन किया था, तबीयत बिगड़ने के बाद मेकाहारा अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। यह घटना सिविल लाइन थाना इलाके की है, मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है।
No comments:
Post a Comment