आज 10 बजे से 3 बजे तक यहां रहेगी बिजली बंद... - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, May 28, 2021

 

आज 10 बजे से 3 बजे तक यहां रहेगी बिजली बंद 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिल्हा, 28 मई शुक्रवार। बिल्हा क्षेत्र में बिजली की मेंटेनेंस के लिए दैनिक अलग-अलग क्षेत्रों में 5 घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बंद रखीं जा रही है। इसी तरह आज बिल्हा सबस्टेशन से निकलने वाले 11 kv दगोरी फीडर में मानसून पूर्व रख रखाव का कार्य किया जावेगा। इस दौरान ग्राम भैंसबोड़, उडगन, दगोरी, की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक।

गर्मी के दिनों में बिजली की अधिक खपत के चलते ट्रांसफार्मर पर ओवर लोड हो जाते हैं, ओवर लोड हो जाने के कारण अन्य जगहों पर भी बिजली की आपूर्ति असामान्य हो सकतीं हैं। 

बिजली विभाग के जेई गिरीश श्रीवास्तव जी ने जनताओं से अपील की है कि अपने-अपने घरों में बिजली की अनावश्यक इस्तेमाल न करें जिससे कि ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड न हो तथा क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित न हो। 


विभाग के मुताबिक आवश्यकता अनुसार समय में परिवर्तन भी किया जा सकता है।


कृपया सभी सम्बन्धितों को भी सूचित करें 🙏


          CSPDCL BILHA

No comments:

Post a Comment