स्व. रामदुलारी गुप्ता स्मृति में बिल्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को किया गया एसी एम्बुलेंस प्रदान
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा। बिल्हा नगर के उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री द्वारिका प्रसाद गुप्ता जी,डॉ नीलकंठ गुप्ता,श्री महेंद्र गुप्ता जी के माताजी एवं दिव्यदीप गुप्ता जी के दादी जी स्व.श्रीमती रामदुलारी गुप्ता जी के स्मृति में बिल्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एसी एम्बुलेंस प्रदान किया गया,जिसे हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया,इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक जी,छाया विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ला जी,नगर पंचायत अध्यक्ष जमाबाई कोशले जी,परदेशी ध्रुवंशी जी,उपाध्यक्ष श्री नानक रेलवानी जी,वरिष्ठ केशव पाण्डेय जी,जोगेन्दर सलूजा जी,ब्लॉक अध्यक्ष गीतांजलि कौशिक जी,पार्षद शत्रुहन निषाद जी,ब्रजेश शर्मा जी,मनोज पाण्डेय जी,विमल अग्रवाल जी,आशु निर्मलकर जी,अमित केडिया जी,जेपी तिवारी जी,जाकिर खान जी,मोइन कुरैशी जी,सहित समस्त कांग्रेसजन एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री अखिलेश साहू जी,बीएमओ श्रीमती डॉ.सुभ्रा गढेवाल जी,डॉ श्री शरद गढेवाल जी,डॉ अनिल गढेवाल जी,सहित समस्त मेडिकल स्टाफ एवं सभी कांग्रेस जन एवं नगरवासी उपस्थित रहे,इस अवसर पर श्री राजेन्द्र शुक्ला जी ने द्वारिका गुप्ता सहित उनके पूरे परिवार को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई देते हुए बोले आज के इस कोरोना जैसे महामारी में जनमानस की सेवा के लिए आगे आकर सरकारी अस्पताल को एसी एम्बुलेंस प्रदान कर आपने सच्चे मानवता की परिचय दी है,निश्चित ही हम सभी को जब भी मौका मिले जनमानस के सेवा के लिए तो सेवा करना चाहिए,ततपश्चात उपस्थित समस्त जनो ने एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किये।
No comments:
Post a Comment