बरतोरी सोसायटी का कारनामा, चौकीदार बना प्रभारी संस्था प्रबंधक
बरतोरी से रमाकांत कौशिक की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
बरतोरी। बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लॉक के सहकारी समिति बरतोरी का कारनामा, क्या इस तरह के खुलेआम गड़बड़ी,और पूर्ण रूप से फर्जी काम से आम जनता को कभी राहत मिलेगी???
"बरतोरी सोसायटी का कारनामा"
(1) फर्जी आधार कार्ड निवास के भरोसे नौकरी।
(2) दैनिक भोगी कर्मचारी को ही बना दिया प्रबंधक
(3) गड़बड़ी और फर्जी भर्ती पर संचालक मंडल भंग,
(4) संचालक मंडल को भंग करने आदेश और कार्यवाही की नोटिश जारी
(5) तमाम भर्ती और संचालक मंडल भंग, कार्यवाही के आदेश।
बरतोरी नया नया कारनामा चौकीदार बना प्रभारी संस्था प्रबंधक
बरतोरी सहकारी समिति का विवाद रुकने का नाम नही ले रही उप पंजीयक और संयुक्त पंजीयक है खामोश..आखिर इतनी बड़ी गड़बड़ी पर क्या आम जनता को इस सिस्टम पर भरोसा होगा। बरतोरी सोसायटी संचालक मंडल सहित सभी पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment