बिल्हा क्षेत्र में रात को हो रहे हैं अवैध बोर खनन, प्रशासन बेखबर
144 धारा की आड़ में हो रहा बोर खनन--
बिल्हा से राघवेन्द्र सिंह की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
-- (बिल्हा)- बिलासपुर जिले के बिल्हा विकासखंड के क्षेत्र में आने वाला तथा शहर से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत उडगन जहां पर रात के समय में बोर खनन का कार्य चलते हुए पाया गया आज पूरा विश्व में कोरोनावायरस ने अपनी दस्तक दी है और जिसने कई देशों पर देशों के लोगों के बीच में हाहाकार मची हुई है आज कितने ही लोगों की कोरोनावायरस के कारण मृत्यु हुई हो रही है और कई जगह के लोगों को तो इतना भी एहसास ही नहीं हो रहा है कि कोरोनावायरस महामारी के वजह से क्या से क्या घटना विदित हो रहा है आज पूरा बिलासपुर जिला ही नहीं छत्तीसगढ़ी नहीं बल्कि कई देशों के प्रशासनिक अमला, पुलिसकर्मी ,स्वास्थ्य विभाग और कई प्रकार के अधिकारी कर्मचारी वर्ग के लोग इस कोरोना महामारी के वजह से दिन और रात ड्यूटी पर तैनात है और कोरोनावायरस महामारी से बचने के लिए तरह-तरह के जागरूकता अभियान चला रहे हैं और शासन प्रशासन द्वारा जारी करते हुए निर्देश लगातार जारी कर रहे हैं और हमेशा कह रहे हैं कि कृपया मास्क लगाकर ही निकले घर पर रहे घर पर रहे सजग रहें सुरक्षित रहें साबुन से हाथ धोते रहे या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें लेकिन फिर भी इन सभी बातों से बेखबर होते हुए ग्राम पंचायत उडगन के निवासी समझ ही नहीं पा रहे हैं और बिना ही किसी भी प्रकार की परमिशन के धारा 144 लगने के बावजूद भी बोर खनन करवा रहे हैं जबकि अभी किसी भी तरह का कार्य करने की अनुमति शासन नहीं दे रही है भीड़ भाड़ करने से बचने के लिए बार-बार निर्देश दे रहे हैं उसके बावजूद भी दूसरे जगह की बोर गाड़ी बुलवा कर और दूसरी जगह के लोगों के द्वारा बोर खनन का कार्य सहजता से कराया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment