त्रिपल मर्डर की खुलासा, बड़े भाई के साले ने की हत्या
कोरबा से बालकृष्ण राय सागर की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
कोरबा: उरगा थाने के भैसमा में आज अलसुबह सामने आए ट्रिपल मर्डर मामले को कोरबा पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने कहा है कि इस हत्याकांड के सम्बंध में कुछ संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है. उनकी निशानदेही पर हत्या से जुड़े कुछ अहम सुराग जुटाए जा रहे है. सम्भवतः आज शाम ही तीन-तीन कत्ल के इस गुत्थी का खुलासा कर दिया जाएगा. मीडिया के द्वारा हत्या के पीछे पारिवारिक रंजिश के सवाल पर उन्होंने इनकार तो नही किया लेकिन यब भी बताया कि पारिवारिक वजहों से इतर कुछ और भी मकसद की जानकारी मिली है. हत्या के इस सनसनी फैला देने वारदात से प्रत्यक्ष तौर पर जुड़े लोगों की पहचान कर ली गई है वही अप्रत्यक्ष रूप से भी जो इस साजिश के पीछे थे उनकी तलाश की जा रही है.
गौरतलब है कि मीडिया की रिपोर्ट में इस पूरे हत्याकांड के पीछे सम्पत्ति विवाद को भी वजह बताई जा रही है. इसके अलावा यह चर्चा भी सरगर्म है कि पूरे परिवार को खत्म करने के पीछे कुछ करीबी लोगों का भी हाथ हो सकता है. पुलिस को इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी हासिल हुआ है जिसके आधार पर पुलिस कातिलों तक पहुंचने की कोशिश में है. इस लोमहर्षक खूनी वारदात पर विधानसभा अध्यक्ष व क्षेत्रीय सांसद ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने पुलिस को जल्द जांच और आरोपियों के गिरफ्तारी के निर्देश दिए है.
गृहमंत्री ने की खुलासा, बड़े भाई के साले ने की हत्या
खबर लिखते-लिखते ताजा जानकारी मिली है कि प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने खुलासा किया कि जमीनी विवाद के चलते बड़े भाई के साले ने पुरे परिवार को हत्या करने का साजिश रचा था। जिसके तहत पूर्व उपमुख्यमंत्री प्यारेलाल कंवर के पुत्र, पुत्रवधू व पोती की हत्या कर दी। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment