हरदी बाजार चौकी में लगी भीषण आग जोर-जोर से पटाखे फटने की आवाज को सुनकर निकले पुलिस कर्मी
कोरबा से बालकृष्ण रॉय सागर की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
कोरबा जिले के हरदी बाजार क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यहां स्थित पुलिस चौकी में भयानक आग लग गई है। आग इतना तेजी पकड़ी कि संभलना मुश्किल हो गया और पुलिसकर्मी भागकर अपना जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह चौकी में उस समय हड़कंप मच गया जब चौकी के ऊपर तल में बने माल खाने में आग लग गई माल खाने में जप्त डीजल फटाके इत्यादि ज्वलनशील पदार्थ रखे हुए थे आग लगते ही जोर-जोर से पटाखे के फटने की आवाज आने लगी बगल कमरे में सो रहे पुलिसकर्मी आवाज को सुनकर भागने लगे बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के वजह से लगी है आग बुझाने दमकल विभाग की गाड़ी पहुंच रही है।
No comments:
Post a Comment