भाजपा द्वारा किया गया गृहमंत्री का पुतला दहन - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, March 9, 2021

 

भाजपा द्वारा किया गया गृह मंत्री का पुतला दहन 

पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 


भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा बिलासपुर जिला के तत्वधान में, प्रदेश में हो रहे अपराध हत्या बलात्कार उठाई गिरी प्रदेश की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं

प्रदेश की जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं । जिस तरह से मुख्यमंत्री जी के विधानसभा क्षेत्र पाटन में दुर्ग जिला के अंतर्गत आने वाले ग्राम बठेना में एक ही परिवार के 5 लोगों की निस्संश हत्या कर दी जाती है  अपराधी सीना तान कर बेखौफ घूम रहे हैं। तो  शासन प्रशासन के ऊपर उंगली उठना लाजमी है इसी कड़ी में अनुसूचित जाति मोर्चा जिला बिलासपुर के तत्वधान में भूपेश बघेल एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला दहन का कार्य किया गया ।ताकि भूपेश सरकार अपने कान एवं आंख खोलकर ऐसे अपराधियों के खिलाफ नकेल कस सके इसके पहले भी वनांचल में हमारी बहन बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटना घट चुकी है। ऐसे ही बिलासपुर जिला के सकरी में भी सोने की दुकान पर अपराधियों ने अपराध को अंजाम दिया है। ऐसे कई घटनाएं हैं मुख्यमंत्री जी एवं गृह मंत्री जी आप अगर जनता की रक्षा नहीं कर सकते जनता को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकते तो कुर्सी खाली कीजिए आपको कुर्सी पर बैठने का अधिकार नहीं है बठेना ग्राम में 5 लोगों की  हत्या जिसमें 2 लोगों को पैरावत में जलाकर मार दिया जाता है एक व्यक्ति जो फांसी के फंदे पर झूला हुआ है। उसका पैर जला हुआ है उसके बाद भी उनको आत्महत्या करार देने पर जुटे हुए हैं।  अनुसूचित जाति मोर्चा ने हल्ला बोला जिसमें बिलासपुर जिला के जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा  चंद्रप्रकाश सूर्या जी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कृष्ण कुमार कौशिक जी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष निखिल केसरवानी जी पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर जी महामंत्री योगेश बोले जी एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के सभी जिला के पदाधिकारी गण मंडल के अध्यक्ष गण ईश्वर सूर्यवंशी जी बल्लू सारथी जी प्रमोद सागर जी श्याम खांडेकर जी

 मिथलेश जी  सुनील चौहान जीI

रोशन भाई प्रमोद सागर नितिन जी वैभव जायसवाल वेदांत जी अल्पेश द्विववेदी

अंकित जी

ऋषभ चतुर्वेदी

महर्षि जी

नरेश जी विकेश गहरे जी एवं बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment