नगर पंचायत मल्हार में दुसरे चरण में रामहरि कैर्वत को लगाया गया पहला कोरोना टीका
मल्हार से पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
मल्हार। कोविड-19 का टीकाकरण जिला अस्पताल, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में शुरू हुआ। बिलासपुर कलेक्टर ने आम जनता से अपील की है कि, अधिक से अधिक संख्या में आकर शासन द्वारा जो आयु निर्धारित की गई है उस आयु वर्ग के व्यक्ति अपने निकटतम कोविड-19 टीकाकरण केंद्र में जाकर अपना टीकाकरण अवश्य कराएं तथा अपने आप को एवं अपने परिवार को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाएं।
मल्हार नगर पंचायत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हार परिसर स्थित जीएनएम सेंटर मे 60 वर्ष व इससे अधिक आयु के वृद्धजनों को टीका लगाया गया। यहां से सबसे पहले नगर के रामहरि कैर्वत ने टीका लगवाया। आज कोविड-19 द्वितीय चरण – 8 मार्च 2021 दिन सोमवार से केंद्र व राज्य शासन द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन का टीका आम जनता को लगाने शुरू हुआ।
मल्हार में कोरोना टीकाकरण की तैयारी पूरी हो चुकी है। सोमवार से 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगना हुआ शुरू ।
आज शुरुआत में चंचला बंजारा आर एम ए (प्रभारी)ने बतलाया कि टीकाकरण को लेकर लोगों में जागरूकता भी देखीं जा रही है।यही वजह है कि आज शुरुआत में 50 लोगों ने वैक्सीन लगवाया 65 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया अच्छी बात यह भी है कि अभी तक किसी भी वारियर्स ने टीका लगाने के बाद प्रतिकूल प्रभाव होने की शिकायत नहीं आयी है।
टीका लगवाने के लिए60वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों को वैक्सिनेशन सेंटर में पहचान पत्र लेकर जाना होगा।पहचान के बाद ही उन्हें कोरोना का टीका लगेगा।इसके लिए लाभार्थियों को आधार कार्ड पहचान पत्र लेकर वैक्सीनेशन सेंटर आएंगे।तभी उन्हें वैक्सीन लगाया जाएगा।
कोरोना वैक्सीन टीकाकरण सेंटर की शुरुआत में आज नगर पंचायत के अध्यक्ष अनिल कैर्वत, एलडरमैन अमित पान्डेय, नविन अग्रवाल, पार्षद विष्णु कैर्वत, वरिष्ठ नागरिक रामहरि कैर्वत, छाया पार्षद गणेशदत्त राजू तिवारी एंव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हार के पूरी टीम उपस्थित रहे।




No comments:
Post a Comment