'उषा तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं' के नारे से गूंज उठा सत्यम चौक बिलासपुर - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, March 7, 2021

 

"उषा तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं" के नारे से गूंज उठा सत्यम चौक, बिलासपुर 

बिलासपुर से सागर सोनी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 




बिलासपुर। कल दिनांक 6 मार्च की शाम श्रीमती उषा आफले का सत्यम चौक, बिलासपुर में हुआ भव्य स्वागत । उच्च न्यायलय ने उषा आफले के पक्ष में स्टे का आर्डर देने के बाद उनके समर्थकों में उत्साह और गर्मजोशी का माहौल था । राम मंदिर के नाम पर उगाही का लगा था कोरा आरोप । कुछ लोगो का मानना है कि यह आरोप उषा जी पर उनकी बढ़ती ख्याति को ध्वस्त करने के लिए लगाया था । वहीं लोगों ने उनकी दृढ़ता एवं सत्य के लिए खड़े होने के अंदाज़ को सराहा । उनके समर्थकों में युवा वर्ग का खास योगदान था। करन  गोयल, राम सिंह, समीर शुक्ल, देवेश तिवारी, राजीव शर्मा, करन सिंह ठाकुर, महेश साहू, गिरीश साहू, अनुरिमा मिश्रा, अनिता श्रीवास्तव एवं आदित्य (शिव सैनिक) के साथ उनके सभी साथियों ने बाजे गाजे और मालाओं के साथ किया स्वागत। उषा जी ने बताया कि उनकी क्रांतिकारी मुहिम 'जनता दरबार' जिसके अंतर्गत, प्रशासनिक और सामाजिक अत्याचार से पीड़ित लोगों को जो मदद पहुचाई जाती है, उस मुहिम को पुनः चालू किया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment