चकरभाठा एयरपोर्ट के लिए सिटी बस चलाने महापौर ने कलेक्टर को लिखा पत्र
परिवहन के साधन नहीं होने के कारण अभी बाहर से आने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है।
पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
बिलासपुर : चकरभाठा एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद बड़ी संख्या में प्रयागराज, दिल्ली और जबलपुर से यात्री आ जा रहें है। ऐसे में एयरपोर्ट से शहर तक पहुंचने में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए महापौर रामशरण यादव ने जिला कलेक्टर सारांश मित्तर को पत्र लिख हवाई यात्रियों की सुविधा के लिए चकरभाठा एयरपोर्ट के लिए सिटी बस चलाने को कहा हैं। इससे एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वालो को परेशानी नहीं होगी।
महापौर रामशरण यादव ने बताया कि एक मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासा देवी केंवट, चकरभाठा एयरपोर्ट से हवाई सेवा का शुभारंभ किया है। अब यहां बढ़ी संख्या में हवाई यात्रा करने लोग पहुंच रहे हैं। शहर से एयरपोर्ट तक जाने वाले तो किसी न किसी तरह वहां पहुंच जाते हैं, लेकिन दिल्ली, जबलपुर और प्रयागराज से यहां आने वालो को परेशानी ज्यादा हो रही है।
एयरपोर्ट में आटो, बस जैसे परिवहन के साधन नहीं मिलने से उन्हें शहर तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस परेशानी को देखते हुए महापौर रामशरण यादव ने कलेक्टर सारांश मित्तर को पत्र लिख बिलासपुर से चकरभाठा एयरपोर्ट आने-जाने के लिए जल्द ही सिटीबस का परिचालन शुरू करने कि मांग की है। इससे हवाई सफर करने वाले यात्रियों को यातायात की सुविधा मिल सके।
महापौर रामशरण यादव का कहना है कि अभी सीमित स्थानों के लिए हवाई जहाज चल रही है। ऐसे में उसके समय के अनुसार सिटी बस का फेरा होना चाहिए। भविष्य में दूसरे प्रमुख शहरों से भी हवाई सेवा जुड़ने के बाद इन फेरों का विस्तार किया जाए। मौजूदा स्थिति में दो से तीन फेरे की आवश्यकता है।


No comments:
Post a Comment