कुलपति को हटाने छात्रों ने टि्वटर पर छेड़ा अभियान
पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
बिलासपुर: गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता को पद से हटाने के लिए छात्र-छात्राओं ने टि्वटर पर अभियान छेड़ दिया है। मिम्स के साथ इंटरनेट मीडिया पर विरोध जारी है। टि्वटर पर कुलपति हटाओ विश्वविद्यालय बचाओ हैशटैग ट्रैंंड पर है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय(एमएचआरडी) को निशाने पर लेकर देशभर के युवा रिट्वीट कर विरोध को अपना समर्थन दे रहे हैं।
टि्वटर पर चल रहे विरोध ने विश्वविद्यालय प्रशासन की नींद उड़ा दी है। छात्र-छात्राएं मीम बनाकर आक्रोश जाहिर कर रहे हैं। छात्र परिषद ने बदहाली, अराजकता और पिछले पांच सालों से छात्र विरोधी नीतियों अपनाने का जिम्मेदार विश्वविद्यालय की कुलपति को बताया गया है। इस मांग ने तेजी उस वक्त पकड़ी जब विश्वविद्यालय कुलपति से मिलने गए छात्र परिषद के प्रतिनिधियों में से एक का कालर पकड़कर कुलपति के निजी सचिव ने दुर्व्यवहार किया। अब मीम शेयर कर छात्र कुलपति को हटाने की मांग पर समर्थन जुटा रहे हैं। वहीं पूर्व छात्र नेता भी इसमें कूद गए हैं। राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता नितेश साहू ने इसके लिए सीधे तौर पर एमएचआरडी और यूजीसी को जिम्मेदार ठहराया है।
केंद्रीय विवि के कुलपति को हटाने छात्र परिषद द्वारा इंटरनेट पर छात्रों के बीच सर्वे भी किया गया। इसमें शामिल 1200 स्टूडेंट्स मंे से 76.8 फीसद प्रो. अंजीला को कुर्सी पर नहीं देखना चाहते हैं। जबकि शेष का जवाब है कि नई नियुक्ति तक इंतजार करना चाहिए। छात्र परिषद के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने कहा कि पांच साल में विश्वविद्यालय के छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल हुई है। देश के भीतर भी अच्छा रिकार्ड नहीं है। ग्रेडिंग के मामले में पीछे हो गए हैं।
मीडिया सेल प्रभारी प्रो. प्रतिभा जे. मिश्रा ने कहा कि कुलपति का कार्यकाल खत्म हो चुका है। वे नए कुलपति नियुक्ति तक एक्सटेंशन पर हैं। राष्ट्रपति द्वारा नए कुलपति(विजिटर) की घोषणा के बाद आगे की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। अभी कक्षाएं बंद हैं। परीक्षाएं भी आनलाइन चालू हैं। छात्रों का यह प्रदर्शन का क्या औचित्य है यह सोचने वाली बात है।


No comments:
Post a Comment