बरतोरी एवं दगोरी के छात्राओं को किया गया साइकिल वितरण - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, March 21, 2021

 

ग्राम पंचायत बरतोरी एवं दगौरी के छात्राओं को किया गया सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिलों का वितरण...

साइकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति संदीप योगेश यादव...

बिल्हा/बिलासपुर। संजय मिश्रा

'हमसफर मित्र न्यूज'। 




छत्तीसगढ़ प्रदेश के बिलासपुर जिला अंतर्गत बिल्हा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरतोरी और ग्राम पंचायत दगौरी में छत्तीसगढ़ शासन के महत्वकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिलों के वितरण कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति श्री संदीप योगेश यादव शामिल होकर साइकिल वितरण कार्यक्रम को सफल बनाया, 

संदीप यादव जी अपनें उद्बोधन में विद्यार्थी जीवन के विषय पर प्रकाश डाला और समस्त छात्र-छात्राओं को गुरु जनों के द्वारा सिखाए हुए रास्तों पर चलनें का प्रयास करनें को कहा तथा साइकिल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को आगामी परीक्षा के लिए के लिए शुभकामनाएं दी  एवं स्कूल की मूलभूत सुविधा के विषय पर चर्चा की, 


इस कार्यक्रम पर प्रमुख रूप से उपस्थित बरतोरी हाई स्कूल के प्रिंसिपल ओगरे सर, दगौरी हाई स्कूल के प्रिंसिपल सर, ग्राम पंचायत बरतोरी के सरपंच प्रतिनिधि प्रेरणा विद्या शंकर यादव, दगौरी क्षेत्र के जनपद सदस्य मीना अमर टंडन, ग्राम पंचायत दगौरी के सरपंच प्रतिनिधि घनश्याम कौशिक, बरतोरी शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय यादव, तूमेश यादव, दगौरी शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दशरथ सन्नाड, संवाददाता गंगाराम निर्मलकर, किसान कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष विश्वनाथ मानिकपुरी, कालीचरण यादव, लव कुमार वर्मा, बरतोरी युवा कांग्रेस ग्राम इकाई अध्यक्ष राकेश वर्मा, भूषण यादव बलदाऊ जायसवाल, बलराम जयसवाल और स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं, छात्र एवं छात्राएं और जनप्रतिनिधि गण प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।


No comments:

Post a Comment