नागा साधु से लूट का मामला तूल, पुलिस ने की मारपीट - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, March 25, 2021

 

नागा साधु से लूट का मामला पकड़ा तूल... भाषा का ज्ञान ना हो पानें की वजह से नागा साधु के साथ पुलिस नें की मारपीट, हुए प्रताड़ित, पुलिस के पास जानें के बाद भी नहीं मिला इंसाफ, नागा साधु से हुई घटना के बाद भड़के हिंदू संगठन...

बिलासपुर। संजय मिश्रा

'हमसफर मित्र न्यूज'। 



बिलासपुर। साधु संतों के देश में साधुओं की स्थिति कितनी बद से बदतर हो चुकी है ये छत्तीसगढ़ प्रदेश के न्यायधानी बिलासपुर में हुई एक नागा साधु के साथ मारपीट और लूट से अंदाजा लगाया जा सकता है, परित्राणाय साधुनाम वाक्य छत्तीसगढ़ पुलिस का आधार वाक्य है, लेकिन आज के परिवेश में जिस तरह साधुओं के साथ छल कपट और लूटपाट की घटना हो रही है उससे सवालिया निशान खड़ा होना लाजमी है कि साधुओं के देश में आकर साधुओं के साथ यह क्या हो रहा है, बीते दिन हुए मारपीट की घटना के बाद जहां एक ओर हिंदू संगठनों में व्यापक रोष देखा जा रहा है वहीं इस मामले के बाद बिलासपुर पुलिस की किरकिरी भी हर जगह हो रही है, कहा जाता है कि ''जात न पूछो साधु की पूछ लीजिए ज्ञान''


हमारे देश भारत में साधुओं को सर्वोच्च स्थान दिया गया है ज्ञान और शांति के प्रतीक साधुओं को भी कई बार परीक्षाओं का सामना करना पड़ता है हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि एक बेगुनाह जूना अखाड़ा नागा साधु को भाषा का ज्ञान ना होने की वजह से छत्तीसगढ़ प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर में तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है, बात इतनी बिगड़ चुकी है कि हिंदू संगठनों के साथ मिलकर उन्हें आज प्रेस वार्ता करनी पड़ी, दरअसल बात 22 मार्च की दरमियानी रात का है, जब दक्षिण भारत के एक नागा साधु अपनें गुरु भाई से मिलनें बिलासपुर पहुंचे हुए थे और बिलासपुर पहुंचनें के बाद जैसे ही नागा साधु बिलासपुर रेलवे स्टेशन से बाहर निकले उनके साथ एक अजीबो गरीब और शर्मनाक हरकत की गई कुछ लोगों द्वारा उनसे पैसे लूटनें का काम तक कर दिया गया,



अपने गुरु भाई से मिलनें पहुंचे नागा साधु को क्या पता था कि, आज के जमानें में लोग मदद करनें के बजाय गले काटनें में ज्यादा विश्वास रखते हैं अपनें साथ मारपीट के बाद जब नागा साधु तोरवा थानें में शिकायत करनें पहुंचे, तो भाषा का ज्ञान ना हो पानें की वजह से उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा इतना ही नहीं तोरवा पुलिस थाना के कुछ जवानों नें उन्हें पागल समझ कर भगाया जब उन्होंने अपनी बात रखनें की कोशिश की तो उन्हें जबरदस्ती पीट भी दिया गया,


ध्यान और तप की प्रतिमूर्ति नागा साधु से हुई अप्रिय घटना के बाद एक व्यक्ति ने उन्हें ऐसे भटकते देखा जिसके बाद उन्होंने भाषा के ज्ञाता के पास उस साधु को लेकर गया जिसके बाद वह नागा साधु अपने गुरु भाई से मिला हरिद्वार कुंभ में नहानें जा रहे बेगुनाह साधु को क्या पता था कि दुनिया में ऐसे भी प्रजाति है जो मुर्दों में भी अपना फायदा खोजती हैं,


थोड़े से पैसों के लालच में एक साधु को प्रताड़ित कर लूट को अंजाम देना कितना नारकीय काम हो सकता है यह आसानी से समझा जा सकता है कि आखिर उस साधु नें किसी का क्या बिगाड़ा था...? जो उसे धर्म के रास्ते पर चलते चलते मीडिया और पुलिस का सहारा लेना पड़ सकता है,



नागा साधु से मारपीट का मामला अब लगातार तूल पकड़ता जा रहा है शहर के हिंदू संगठनों ने इसका जमकर विरोध किया है इसके अलावा उन्होंने बिलासपुर आई.जी. के ऑफिस में पहुंच कर ज्ञापन और आदरणीय साधु पर हुए अत्याचार को लेकर पत्रकार वार्ता भी आयोजित की गई।


नागा साधु पर हुए अत्याचार पर पुलिस विभाग भी किसी प्रकार की जानकारी देने से लगातार बचते नजर आ रहा है जो भी हो साल भर पहले भी देश में ऐसे हालात देखे जा चुके हैं जहां बेगुनाह सनातन धर्म साधुओं पर अत्याचार करते समाज के गंदगी से भरे हम लोग अपना असली चेहरा दिखाते हैं, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है जिस तरह से हिंदू संगठनों का नागा साधुओं को साथ मिला है उसे जरूर एक साधु और समाज को रास्ता दिखानें वाले महात्माओं को इंसाफ मिलेगा।

No comments:

Post a Comment