छात्र को बुलाकर युवती और उसके साथियों ने पीटा, जुर्म दर्ज
25 Mar 2021: पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
बिलासपुर: विश्वविद्यालय के छात्र को परिचित युवक ने मिलने के लिए रिवर व्यू में बुलाया। इसके बाद वहां पर मौजूद युवती और उसके साथियों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। साथ ही छेड़खानी के मामले में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
मूलत: बेमेतरा जिले के साजा, कन्या शाला के पास रहने वाले कुणाल दीवान(22 वर्ष) सरकंडा में किराए की मकान में रहकर गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ाई करते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 21 मार्च की रात आठ बजे उनके मोबाइल पर परिचित युवक अमित का फोन आया।
उसने कुणाल को रिवर व्यू के पास बुलाया। वहां पहुंचने पर अमित के अलावा, निशा मसीह और जावेद आलम खड़े थे। कुणाल के पहुंचते ही युवकों ने गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान युवती ने भी सैंडल से युवक की पिटाई की। मारपीट के बाद युवक और उसके साथी झूठे मामले में फंसा देने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
घटना से छात्र डिप्रेशन में
घटना से छात्र तनाव में आ गया था। उसने इसकी जानकारी अपने दोस्तों को दी। इसके बाद परिवार वालों को घटना के संबंध में बताया। इस पर पीड़ित छात्र के परिवार के सदस्य शहर पहुंचे। उनके कहने पर युवक ने घटना की शिकायत कोतवाली थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने पीड़ित छात्र से युवक का नंबर लिया है। इसके आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment