ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के जमीनी विवाद गरमाया, चली ऐसा बहस... - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, February 24, 2021

 

ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष के जमीन विवाद का मामला, विनोद साहू ने जेठू साहू को बताया ब्लेकमेलर, सजायाफ्ता, तो जेठू साहु ने कहा पहले समाज के लोगो से दबाव डलवाते है ,फिर चन्दा मांगते है ,ऑडियो करूंगा…...

गणेश प्रसाद तिवारी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 


23 फरवरी 2021 

बिलासपुर- छ 0 ग 0 उच्चतर माध्यमिक शाला बिरकोना वार्ड कमांक 64 महामाया नगर में आता है स्कूल के मैदान में 10-12 दिन पहले जेठू साहू निवासी विजयापुरम फेस 2 के द्वारा कब्जा करने की उद्देश्य से सड़क का निर्माण कराया गया जिसका ग्राम वासियों द्वारा विरोध किया गया और बिरकोना शिक्षण समिति द्वारा समिति के अध्यक्ष एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में सड़क को उखाड़ दिया गया जिस पर जेठू साहू मुझे देख लेने की धमकी दी समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रानिक मिडिया के माध्यम से मेरे खिलाफ मन – गढंत आरोप लागने की जानकारी प्राप्त हुई जिसमें वह किसानों एवं ग्रामवासियों को नाम पर स्वयं आरोप लगाते हुए दिख रहा है । प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उसके साथ कोई किसान और बिरकोनावासी नहीं है बल्कि जेठूसाहू स्वयं है एवं उसके दो कर्मचारी रमेश साहू एवं रितेश साहू है चूंकि मैं विद्यालय प्रशासन समिति के अध्यक्ष से साथ ही एक राजनैतिक पार्टी का सक्रीय सदस्य हूँ एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी 03 का अध्यक्ष भी हूँ साथ बिलासपुर साहू संघ का संरक्षक भी हूँ मेरी राजनैतिक एवं सामाजिक छबि को धूमिल करने हेतु जेठूसाहू द्वारा मुझे ब्लैकमेल करने का प्रयास पिछले कुछ वर्षों से किया जा रहा है जिसकी परिणिति उसके द्वारा मनगढंत एवं झूठे आरोप लगाकर किये गये प्रेस कान्फैन्स के बाद समाचार पत्र न्यूज चैनल और पोर्टल न्यूज से मैंने देखी । जेठूसाहू का पिछले 20 वर्षो से कई अपराधिक रिकार्ड , डराने धमकाने और जमीन संबंधी अफरा – तफरी के कई शिकायत सामने आते रहा है । साथ ही 420 के मामले में जेल में रहा है । जिसकी समीक्षा करते हुए जेठू साहू के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए


ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद साहू ने जेठू साहू के खिलाफ थाने में और पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है अब जेठू साहू भी विनोद साहू के खिलाफ थाने में करेगा शिकायत जेठू साहू ने कहा कि विनोद साहू ने फर्जी आरोप लगाए है और सवाल उठाया कि विनोद साहू स्कूल की बात करके अपना चार एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा और अवैध प्लॉटिंग के मामले क्यो जवाब नही देते जेठू साहू ने कहा कि समाज की तरफ से दबाव बनाया समाज के लोगो ने कहा विनोद साहू विधानसभा का टिकट मिलने वाला आरोप लगा कर छवि खराब मत करो ।मेरे पास विनोद साहू द्वारा दस लाख मांगने का ऑडियो है अब उसे प्रेस के सामने दूंगा l

No comments:

Post a Comment