अवैध ईंट भट्ठो पर रसूखदारों का कब्जा, कर रहे हैं मनमानी, अब होगी कार्रवाई - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, February 24, 2021

 

अवैध ईंट भट्ठो पर रसूखदारों का कब्जा, कर रहे हैं मनमानी 

गणेश प्रसाद तिवारी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 




बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक मुख्यालय के जोन्धरा नदी किनारे एवं  कुकुर्दीकेरा में  सड़क किनारे अवैध ईंट भट्ठों के चलते खनिज विभाग को हर महीने लाखों रुपए की राजस्व की हानि हो रही है, मगर अवैध ईंट भट्ठों संचालकों पर कार्रवाई नहीं होने से संचालकों के हौसले बुलंद हैं। कुम्हार जाति को मिले छूट का लाभ रसूखदार लोग उठा रहें हैं और लाल ईंट का अवैध निर्माण कर मोटी कमाई करने में जुटे हैं।

जबकि ज्यादातर भट्ठे अवैध ढंग से संचालित हैं।शासन-प्रशासन द्वारा आए दिन खनिज विभाग को अवैध रूप से संचालित होने वाले ईंट भट्ठों पर कार्रवाई करने का दिशा-निर्देश दिया जाता है।  ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों ईंट भट्ठे का कारोबार बगैर विभागीय अनुमति व रायल्टी के धड़ल्ले से चल रहा है यहाँ तक लवन क्षेत्र में जा रहे हैं ईंट।

इससे खनिज विभाग को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है।  कई ऐसे ईंट भट्ठों पर न तो प्रशासनिक लगाम लग पा रहा है और न ही किसी तरह रायल्टी वसूली हो पा रही है।  अवैध ईंट भट्ठों का कारोबार धड़ल्ले से जारी है।शासन-प्रशासन के नियम कायदे को ईंट भट्ठे के संचालकों ने ताक पर रख दिया है। इसके चलते वे न तो विभाग से किसी तरह अनुमति लेना जरुरी समझते न ही रायल्टी की राशि जमा करते।  क्षेत्र में कईअवैध ईंट भट्ठा हो रहा संचालित खनिज विभाग चुप्पी साधे बैठे।

ताजा मामला ग्राम कुकुरदी के रोड के समीप लगे हुए पंजा ईटा भट्ठा है। दिनेश केवट मुख्य मार्ग के समीप में ही अवैध रूप से लाखों ईटा की सप्लाई कर रहा है। बिना किसी खनिज रॉयल्टी के दर्जनों ट्रैक्टर लगाकर ईटा सप्लाई कर रहा है। वही उसके फंड में ऐसे कई नाबालिग बच्चे कार्यरत है। जोन्धरा सड़क किनारे और कुकुर्दी केरा के पंजा ईट भट्ठों से निकलने वाले धुंए और धूल से आसपास के ग्रामीण भी परेशान है। गांव-गांव में लोग ईंट बना रहे हैं, मगर खनिज विभाग की अनदेखी से ऐसे लोगों के खिलाफ़ कार्रवाई नहीं हो पा रही है। इससे शासन को लाखों रुपयों के खनिज रायल्टी का नुकसान हो रहा है जबकि लाल ईट बनाने वाले ईट भट्ठा संचालकों द्वारा कई जगह ईट भट्टे का निर्माण कर लाखों रूपयें की कमाई की जा रही है, वहीं पर्यावरण को दूषित किया जा रहा है।

वही इस संबंध में खनिज अधिकारी राहुल गुलाटी का कहना है कि बहुत ही जल्द अवैध ईंट भट्ठा जो संचालित हो रहा है वे  नियम विरुद्ध चल रहे उन ईंट भट्ठे पर कार्यवाही कि  जाऐगी। 


No comments:

Post a Comment