हनुमान मंदिर के दो वर्ष पूर्ण होने पर किया जाएगा रामायण पाठ - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, February 24, 2021



 हनुमान मंदिर के दो वर्ष पूर्ण होने पर किया जाएगा रामायण पाठ 

गणेश प्रसाद तिवारी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 




गंगानगर /बिलासपुर– बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 14 मिनीमाता नगर नगर के गंगा नगर सेक्टर 2 बिलासपुर में दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर का 2 वर्ष पूर्ण होने पर मंदिर के महिला समूह समिति, व मंदिर के वरिष्ठ आयोजन कर्ता सहयोग करता द्वारा  द्वारा एक दिवसीय रामायण पाठ का आयोजन किया गया था। जिसका आज समापन रात्रि 9:00 बजे के अवसर पर गंगा नगर कॉलोनी वासियों की संख्या सैकड़ों की संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, दक्षिण मुखी हनुमान समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री रामनाथ सिंह राजपूत, बसंत शर्मा जी, जीवन दुबे जी, संजय गुप्ता जी, उमाशंकर गुप्ता जी, गोकुल यादव जी, अशोक क्षत्रिय जी, शिवकुमार शिवकुमार कौशिक जी ,अभी सोनी डॉक्टर एफबी सोनी,येशआर साहू जी, जय कौशिक जी, कस्तूरिया जी, वासुदेव दुबे जी ,बीएल यदु जी, भुनेश्वर कौशिक जी, नवीन कुटिया जी, अश्वनी पांडे जी, डॉ अजय पांडे जी, सतीश गुप्ता जी, तिवारी राज बिहारी तिवारी जी, सिरदार जी, मनीष सिंह राजपूत जी, शिवराज सिंह जी, किशोर दुबे जी, राजकुमार पांडे जी, राजकुमार पांडे जी, आनंद मिश्रा जी महिला समूह के सम्मानन पदाधिकारी अर्चना शुक्ला मैडम, रीता तिवारी मैडम, सीमा गुप्ता मैडम, राधा गुप्ता मैडम, रानी कौशिक मैडम, माया पांडे मैडम, प्रियंका सिंह राजपूत मैडम, वंदना तिवारी मैडम, इनका ठाकुर, कस्तूरिया मैडम, मंजू पांडे मैडम, ऋषि पांडे मैडम, गरिमा गुप्ता, शिवानी गुप्ता, शालिनी गुप्ता, आराधना सिंह मैडम, अनीता साहू मैडम, रजनी भोई मैडम, के अलावा काफी संख्या में वरिष्ठ पदाधिकारी एवं महिला नारी शक्ति की उपस्थिति विशेषकर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में आरती के समय देखने को मिला ।

No comments:

Post a Comment