नगरीय प्रशासन मंत्री ने किया सड़क निर्माण के लिए भुमि पूजन
मस्तूरी से पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
बिलासपुर 30 जनवरी शनिवार। आज प्रदेश के माननीय नगरीय प्रशासन मन्त्री डॉक्टर शिव ड़हरिया जी के कर कमलो द्वारा बिलासपुर मे 1 करोड की लागत से रोड के नव निर्माण का भुमिपुजन किया गया। इस कार्यक्रम मे शहर के महापौर जी सभापति जी आयुक्त महोदय जिला अध्यक्ष शहर अध्यक्ष श्री विजय पाण्डेय श्री अशोक अग्रवाल श्री राजेश शुक्ला श्री रविन्द्र सिंह श्रीमती सन्ध्या तिवारी सुश्री रिंकि शुक्ला श्री जुगल गोयल श्री अस्लम अजय कले जय श्रीमती चित्रलेखा जी श्रीमती सीमा शुक्ला श्री अब्दुल भाई श्री शिवा मिश्रा श्री बंटी गुप्ता श्री सुबोध केसरी श्री रामा बघेल श्री विनोद साहू श्री जावेद श्री मोती भाई और सभी पार्षद एल्डरमेन साथी कांग्रेस के सभी नेता युवा नेता सभी निगम क्र अधिकारी गण भी उपस्तिथ थे।
No comments:
Post a Comment