नवागढ़ में पक्षी महोत्सव आयोजन का तैयारी पूरी
नवागढ़ से दुजेय साहू की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
नवागढ़ :- संसदीय सचिव की पहल पर ग्राम परसदा में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक दिन होगा प्रदेश का पहला पक्षी महोत्सव , तैयारी का जायजा लेने पहुचे संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे , महोत्सव के समापन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री ।
बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम परसदा में प्रदेश का पहला पक्षी महोत्सव मनाया जा रहा है , क्षेत्र में प्रवासी पक्षियों के आगमन को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह रहता है , वही स्थानीय विधायक संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे लगातार क्षेत्र में प्रवासी पक्षी के आगमन को प्रदेश में पहचान दिलाने के प्रयास कर रहे थे । वहीं उन्होंने इसी उद्देश्य के लिए पक्षी महोत्सव की पहल की जिसको लेकर के अधिकारियों और ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है । वही महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ग्राम परसदा पहुंचे जहां उन्होंने महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया वहीं प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए भी पहुंचे , कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से चर्चा किया , वहीं अधिकारियों को कार्यक्रम को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए ।
कार्यक्रम को लेकर संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह ने कहा कि यह नवागढ़ विधानसभा के लिए गौरव की बात है कि उनके क्षेत्र में प्रदेश का पहला पक्षी महोत्सव होने जा रहा है जिससे विधानसभा को एक नई पहचान मिलेगी और यहां के लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होंगे हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि नहीं पर्यटन के रूप में उभारे । वही 2 फरवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन होना है ,जिससे क्षेत्र को कई सौगात भी मिलेगा ।
संसदीय सचिव के साथ रश्मि सिंह SDM नवागढ़ ,विमल बैस ASP बेमेतरा , धर्मसील DFO बेमेतरा , यू के देवांगन SDO लोक निर्माण विभाग , नैना कुर्रे , सुशील साहू ब्लाक अध्यक्ष नांदघाट , देवेंद्र साहू विधायक प्रतिनिधि , अरमान साहू , विजय यादव ,आरिफ बाठिया , प्रिंस देहरे , यस जायसवाल , राजकुमार यादव जनपद सदस्य सहित अधिकारी ग्रामीण उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment