शोक संदेश
वरिष्ठ पत्रकार जोगेन्दर सिंह खालसा नहीं रहे
'हमसफर मित्र न्यूज'।
सरगांव- 30 जनवरी शनिवार। सरगांव वार्ड क्र 08 निवासी स जोगेन्दर सिंह खालसा 61 वर्ष (वरिष्ठ पत्रकार)का निधन 30 जनवरी शनिवार को हो गया है,जिनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्ति धाम में 31 जनवरी को दोपहर 3 बजे किया जायेगा।वे जसबीर सिंह,गुरविंदर सिंह,जसवंत सिंह,परविन्दर सिंह के बड़े भाई व बिट्टू खालसा के पिता थे।
ईश्वर उनके आत्मा को शांति प्रदान करें
'हमसफर मित्र न्यूज' की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि

No comments:
Post a Comment