31 जनवरी : जानिए आज के राशिफल में क्या है - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, January 31, 2021



 31 जनवरी का सम्पूर्ण राशिफल 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 


जय जय श्री परशुरामजी👏🏻 दिन: रविवार, माघ मास, कृष्ण पक्ष, तृतीया का 

 गणेश चतुर्थी व्रत, सकट चौथ।

विशेष: श्री गणेश जी की उत्पत्ति।

आज का राशिफलः

 मेष राशि

संघर्ष का समय समाप्त हो रहा है, भाग्य से सारे कार्य आपके पक्ष में होगा. शुभ कार्यों के पूर्ण होने का समय चल रहा है, इच्छित कार्य सम्पन्न होंगे. गृह निर्माण के लिये ऊत्तम समय चल रहा है, चतुर्दिक लाभ होगा, नया व्यापार का योग बन रहा है.

सावधानी- अपने लक्ष्य के प्रति ध्यान दें. 

उपाय- भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित करें.

शुभ अंक- 1

शुभ रंग- लाल

 वृष राशि 

रोजगार के नये अवसर मिलेंगे, परिवार में शुभ कार्य का योग बन रहा है, पदोन्नति का प्रबल योग बन रहा है, प्रयासरत कार्यों में आपको सफलता मिलेगी. लेखन कार्य से धन लाभ होगा,  परिश्रम से अत्यधिक लाभ प्राप्त होने की संभावनाएं हैं. यात्रा तीर्थाटन इत्यादि से आपको लाभ प्राप्त होगा.

सावधानी- गुस्से पर नियंत्रण रखना उचित रहेगा.

उपाय- चंदमा को अर्घ्य दें, सफेद वस्त्र जरूरतमंद व्यक्ति को दें.

शुभ अंक- 2

शुभ रंग- सफ़ेद

 मिथुन राशि 

आज आपको रुका हुआ धन प्राप्त होगा, प्रयासरत कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होने का योग बन रहा है .परिवार में नए मेहमान के आगमन का योग बन रहा है. पत्नी का सुख प्राप्त होगा, चतुर्दिक लाभ से मन प्रसन्न रहेगा.

सावधानी- नेगेटिव ना सोचे पॉजिटिव सोचना बहुत ही अच्छा रहेगा आपके लिए.

उपाय- असहाय को भोजन कराएं.

शुभ अंक- 6

शुभ रंग- हरा

कर्क राशि

सरकारी नौकरी मिलने का प्रबल योग बन रहा है, आज अपनी उर्जा को सही दिशा में लगाए, बड़ी सफलता का योग बन रहा है. विद्यार्थियों के लिए एवम उनके कैरियर के लिए अच्छा समय चल रहा है, षड्यंत्रकारी विफल रहेंगे.

सावधानी- अपनी उर्जा का सही दिशा में लगाएं और आलस्य का परित्याग करें .

उपाय- आम का पौधा रोपण करें.

शुभ अंक- 8

शुभ रंग- आसमानी

सिंह राशि 

आपको नए व्यापार एवं व्यवसाय से लाभ मिलेगा आपका व्यापार से लाभ होगा, विदेश में नया व्यवसाय खोलने के अवसर प्राप्त होंगे. साहित्यिक जगत के लिए साहित्यिक जगत से आय का साधन मिलेगा, आपको न्यायालय से लाभ मिलेगा.

सावधानी- गुस्से पर नियंत्रण रखें सोच समझ कर कार्य करें. आपका समय अच्छा चल रहा है.

उपाय- लाल वस्त्र मन्दिर में दान करें.

शुभ अंक- 5

शुभ रंग- मैहरून 

 कन्या राशि

आपको लेखन एवं साहित्य के क्षेत्र से लाभ मिलेगा, मान -सम्मान प्राप्त होने का योग बन रहा है. जमीन जायदाद के खरीदने का उत्तम समय है, आप को संतान सुख मिलने की संभावना है, विद्यार्थियों के लिए उत्तम समय चल रहा है.

सावधानी- आपको अपने ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग करें, नेगेटिव सोच से बचे.

उपाय- हरा चारा गोशाला में दान करें.

 तुला राशि 

मान सम्मान में वृद्धि होगा रोजगार से आपको लाभ मिलेगा, आयात निर्यात का योग बन रहा है. परिवार में शुभ कार्य होने का योग है, आपको बाय स्रोत से अचानक धन लाभ होगा जिससे आपकी माली हालत सुदृढ़ होगी.सावधानी- अपने आत्म सम्मान को लेकर के चिंतित होने की जरूरत नहीं है पॉजिटिव सोचे.

उपाय- चींटियों को आटा खिलाएं.

शुभ अंक- 3

शुभ रंग- हरा

वृश्चिक राशि

आज आपको चारों तरफ से धन लाभ होने का योग बन रहा है, परिवार में शुभ कार्य होने से मन प्रसन्न रहेगा. भाई बहन का सुख प्राप्त होगा, नए कार्य एवं नए उद्योग लगने का योग बन रहा है.  खिलाड़ियों के लिए उत्तम समय चल रहा है आप पर नियंत्रण रखें.

उपाय- असहाय को भोजन एवम वस्त्र दें.

शुभ अंक- 6

शुभ रंग- केसरिया 

धनु राशि 

आज आप गुस्से पर नियंत्रण रखें, संपादन एवं संपादन कार्य से आपको लाभ मिलेगा. देश विदेश की यात्रा का योग बन रहा है. स्वास्थ्य से सावधानी बरतें और अपनी उर्जा को सही दिशा में लगाएं ,आपका समय आपके अनुकूल चल रहा है, जितना मेहनत करेंगे उतना आपका भाग्य साथ देगा.सावधानी- स्वास्थ्य को लेकर के सावधानी बरतें.

उपाय- असहाय की मदद करें

शुभ अंक- 5

शुभ रंग- नारंगी

मकर राशि 

गुस्से में शीघ्र निर्णय लेने से बचें आपको नुकसान हो सकता है, नए व्यापार करने के अवसर मिलेंगे. शुभ कार्य का योग बन रहा है, जमीन एवं वाहन खरीदने का योग बन रहा है. रोग एवं शत्रु परास्त होंगे और आपको नए तरह के कार्य से लाभ मिलेगा।सावधानी-अत्यधिक व्यय करने से बचें.

उपाय- पुस्तक दान करें.

शुभ अंक- 4

शुभ रंग- नीला

कुंभ राशि 

परिवार में शुभ कार्य होने का योग बन रहा है, भाई बहन के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे. भाई बहन को सुख समृद्धि में वृद्धि का योग बन रहा है, नए व्यापार के अवसर मिलेंगे. विद्यार्थियों खिलाड़ियों के लिए सर्वोत्तम समय चल रहा है. विद्यार्थियों के कैरियर के लिए बहुत अच्छा और खिलाड़ियों को खेल जगत से लाभ मिलेगा और वह मैच जीतने की संभावना उनकी प्रबल है.

सावधानी- जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें और हेल्थ पर विशेष ध्यान रखें .

उपाय- आप असहाय को पुस्तक एवम वस्त्र गिफ्ट करें.

शुभ अंक- 6

शुभ रंग- हरा 

मीन राशि 

आप भावनाओं पर नियंत्रण रखें, भावेश ना कोई काम ना करें, नुकसान हो सकता है. विद्या व वाणी से धन लाभ होने का योग बन रहा है, समय का सदुपयोग करें, समय आपके अनुकूल है. भाग्य आपका साथ दे रहा है जितना आप मेहनत करेंगे उतनी लाभ मिलेगा, प्रचुर मात्रा में धन लाभ मिलने की संभावना बन रही है.

सावधानी- समय का सदुपयोग करें, आलस्य में अपना समय नष्ट ना करें.

उपाय- आह आप फल आम और सेव मंदिर में दान करें.

शुभ अंक- 9

शुभ रंग- गोल्डेन


पंडित गणेशदत्त राजू तिवारी मल्हार जिलाध्यक्ष
विश्व ब्राह्मण महापरिषद बिलासपुर छ.ग.।
9098571220/9977701806.

No comments:

Post a Comment