जय परशुरामजीः
13 जनवरी का सम्पूर्ण राशिफल
'हमसफर मित्र न्यूज'
दिन: बुधवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, अमावस्या तिथि,
आज का राहुकाल: दोपहर 12:00 बजे से 01:30 बजे तक।आज का दिशाशूल: उत्तर। स्नानदान अमावस्या, लोहड़ी।
आज का राशिफलः
मेष: आज आप रचनात्मकता का पूर्ण उपयोग करेंगे. व्यापार से जुडे फैसले लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. परिवार के साथ मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्षेत्र में आपकी पकड़ मजबूत होगी. कोई शुभ समाचार मिल सकता है. उच्च पदों पर विराजमान लोगों को सम्मान मिल सकता है. कड़े फैसलों को आसानी से लेने का साहस उत्पन्न होगा. विवादित मुद्दों को आज सुलझा लेंगे.
शुभ अंक: 1
शुभ रंग: मैरून
वृषभ: प्रॉपर्टी से संबंधित मामले लाभ पहुंचाएंगे. बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित रहेंगे. शाम तक कोई खुशखबरी मिलेगी. कार्यक्षेत्र में किसी षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं. इसलिये आपको आज सावधान रहना चाहिये. सहयोग न मिल पाने के कारण कुछ कार्य बाधित भी हो सकते हैं. जोखिम भरे निवेश से आपको बचना होगा. आज दिन धैर्य और शान्ति से बितायें. पिता की सेहत का ध्यान रखें.
शुभ अंक: 7
शुभ रंग: हरा
मिथुन: किसी खर्चीले काम या योजना को पूरा करने से पहले जीवनसाथी के साथ सोच-विचार कर लें. अगर आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की जरूरत है. मन की चंचलता के कारण निर्णय लेने में चूक हो सकती है. दिन की शुरुआत कुछ ठीक रहेगी लेकिन मध्यान्ह के बाद कुछ अवरोध महसूस करेंगे. दाम्पत्य जीवन में खटपिट होती रहेगी. आज अपनी छवि को किसी भी कीमत पर खराब न होने दें.
शुभ अंक: 3
शुभ रंग: भूरा
कर्क: घर और काम पर दबाव आपको गुस्सैल और बेचैन बना सकता है. पारिवार के किसी सदस्य के साथ आज ज्यादा समय व्यतीत करेंगे. खर्च पर काबू रखें. सहकर्मियों से बेहतरीन तालमेल होने के कारण सभी कार्य आसानी और समय से पूर्व ही पूर्ण हो जायेंगे. नये व्यापार की शुरुआत करना चाह रहे हैं तो लोन को लेकर आज खुशखबरी मिल सकती है. बीमार जातकों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा. स्वादिष्ट भोजन का आनन्द लेंगे.
शुभ अंक: 4
शुभ रंग: गुलाबी
सिंह: आज का दिन बहुत ही अच्छा रहेगा. आज कुछ थका हुआ महसूस करेंगे. बेहतर होगा कि ज्यादा से ज्यादा आराम करें. निवेश करने से पहले किसी से सलाह अवश्य ले, नहीं तो नुकसान मुमकिन है. जीवनसाथी के साथ शाम को कहीं बाहर डिनर पर जा सकते हैं. पुरानी अच्छी यादों को प्रेमी जन के साथ साझा करेंगे. कारोबारियों को व्यापार में अच्छा लाभ प्राप्त होगा. बच्चों के व्यवहार से गर्व की अनुभूति होगी.
शुभ अंक: 5
शुभ रंग: गुलाबी
कन्या: आज आपको काफी भागदौड़ करनी पड़ेगी. किसी पुराने दोस्त से मुलाकात आपका मन खुश कर देगी. खर्चों में इजाफा होगा. आमदनी में भी बढ़ोत्तरी होगी. मांगलिक कार्य में शामिल होंगे. प्रणय जीवन में कुछ अविश्वास की भावना पनप सकती है. भारी और गरिष्ठ भोजन करने से बचें. पाचन सम्बन्धी समस्या होने की सम्भावना है. ऑफिस में दिन अच्छा रहेगा.
शुभ अंक: 3
शुभ रंग: आसमानी
तुला: आज प्रॉपर्टी के मामलों में किए जा रहे प्रयास सफल होंगे. किसी रूठे हुए पारिवारिक सदस्य को उपहार आदि देकर मनाने में सफल होंगे. कारोबारियों के लिये दिन काफी शुभ रहेगा. दिन की शुरुआत बहुत ही अच्छी रहेगी. घर के माहौल में थोड़ी कड़वाहट हो सकती है. मित्रों और संपर्कों से काफी लाभ प्राप्त होगा. राजनीतिक लोगों को सोच-समझकर जनता के बीच बोलना चाहिये. अपनी क्षमता से अधिक खर्च न करें.
शुभ अंक: 2
शुभ रंग: आसमानी
वृश्चिक: आज आप नयी नौकरी के सिलसले से अपने निवास स्थान से दूर जा सकते हैं. उद्योग-धंधों में लाभ होगा. किसी कोर्ट-कचहरी के मामले में व्यस्त रह सकते हैं. आकस्मिक यात्रा हो सकती है, जिससे आपको लाभ मिलेगा. अधूरे कार्यों को समय से पूरा कर लेंगे. व्यवसाय में अधिक आय होने से आपका आत्मविश्वास मजबूत होगा. कोई मनोकामना आज पूर्ण हो सकती है. दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा.
शुभ अंक: 4
शुभ रंग: श्वेत
धनु: आज आप शारिरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. मातृपक्ष से आपको धनलाभ हो सकता है. किसी व्यावसायिक कारण से आपको यात्रा करनी पड़ सकती है. लोग आपको स्वार्थी और क्रोधी समझ सकते हैं. हालांकि दिन आपके लिये काफी अनुकूल रहने वाला है. कारोबार में बड़े ऑर्डर मिलने के योग बन रहे हैं. आपको व्यवहारिक निर्णय लेने चाहिये. परिवार के कुछ लोग आपसे नाराज हो सकते हैं.
शुभ अंक: 9
शुभ रंग: पिताम्बरी
मकर: आज एक बात आपको समझने की जरूरत है कि झगड़े से समस्या का हल नहीं होता है. अतः किसी भी स्थिति में लड़ने-झगड़े की परिस्थिति उत्पन्न न होने दें. आपके मन में किसी कार्य को लेकर सन्देह रहेगा. लेकिन आप आशाओं से विपरीत काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने की कोशिश करेंगे. व्यवसाय में आ रही समस्या दूर होगी. उच्चाधिकारी आपके विचारों से काफी प्रभावित होंगे. ज्यादा तनाव लेना स्वास्थ्य के लिये उचित नहीं है.
शुभ अंक: 6
शुभ रंग: भूरा
कुंभ: अपने शारीरिक स्तर को कमजोर न पडने दें. आर्थिक क्षेत्र में आपकी स्थिति सुदृढ़ होगी. आज किसी विशेष पारिवारिक मामले में विचार-विमर्श कर सकते हैं. आपका आत्मविश्वास कम रहेगा. लोगों को पहचानने में चूक कर सकते हैं. दोपहर के बाद आपके कुछ काम बाधित हो सकते हैं. आवश्यक कार्यों को मध्यान्ह से पहले पूरा कर लें. किसी से व्यर्थ में विवाद न करें.
शुभ अंक: 7
शुभ रंग: उजला
मीन: व्यापार अथवा नौकरी क्षेत्र में आपको कुछ नवीन संभावनाएं एवं अवसर प्राप्त होंगे. आप कुछ समय अपने परिवार के लोगों के साथ में बिता सकते हैं. आज का दिन सुख-शान्ति पूर्वक व्यतीत होगा. उच्च शिक्षा में आ रही बाधा दूर होगी. कुछ नया कार्य करने की सोचेंगे. आज धन सम्बन्धी परेशनाइयों से निजात मिलेगी. रचनात्मक कार्यों से जुड़े लोगों को धन और यश दोनों की प्राप्त होगा. सरकारी विभागों में अटके कार्य आज बन जायेंगे.
शुभ अंक: 4
शुभ रंग: पीला


No comments:
Post a Comment