17 जनवरी को बिलासपुर संभागीय चिंतन शिविर बैठक का आयोजन
पुरानी पेंशन बहाली के लिए संभाग के सभी पेंशन विहीन अधिकारी/कर्मचारी की बैठक
बिल्हा से हरीश सन्नाट की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
बिलासपुर:- 12 जनवरी 2021 छ.ग. अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर तले संघ के उप प्रांताध्यक्ष मिर्जा कासिम बेग व प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी हरीश सन्नाट ने बताया कि पुरानी पेंशन जो कि 2004 के बाद वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार द्वारा बंद कर NPS लागू किया गया है जो कि समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के लिए नुकसान है छ.ग. अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ जो कि लगातार छत्तीसगढ़ के 3 लाख पेंशन विहीन कर्मचारी अधिकारियों की मांगों को सरकार से रखते आ रही है इसी कड़ी में लगातार पूरे प्रदेश में सभी संभागों में चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है उक्त कड़ी में ही 17 जनवरी 2021 रविवार 11 बजे कल्याण भवन न्यू CSEB कालोनी तिफरा बिलासपुर में पूरे बिलासपुर संभाग के समस्त पेंशन विहीन कर्मचारी/अधिकारियों की बैठक आहूत की गई है जिसमें संभाग से सभी पदाधिकारी सहित कर्मचारी/अधिकारी शामिल होंगे|
प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता सिंह व प्रदेश आईटीसेल प्रभारी इन्द्रकांत सौलखें ने बताया कि 17 जनवरी को आयोजित चिंतन शिविर में सभी विभागीय संगठन प्रमुख साथ ही समस्त विभाग के पेंशन विहीन कर्मचारी अधिकारी पहुंचकर पुरानी पेंशन बहाली पर बैठक कर चिंतन करेंगे 2004 से बंद पुरानी पेंशन को बहाल कराने छ.ग. अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ सभी विभागों को साथ लेकर चल रही है अंत मे प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी हरीश सन्नाट ने कहा कि हम इस न्यूज़ के माध्यम से भी बिलासपुर संभाग के समस्त पेंशन विहीन कर्मचारी अधिकारी को आमंत्रित करते हैं सभी पदाधिकारी को आमंत्रित करते हैं |



No comments:
Post a Comment