पेड़ में फांसी पर लटका मिला युवक का शव क्षेत्र में सनसनी।
मल्हार से पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
मस्तूरी के पचपेड़ी परीक्षेत्र के ग्राम पंचायत चिल्हाटी स्थित ग्राम हरदी के 30 वर्षीय युवा उदय यादव पिता परमेश्वर यादव सुबह घास काटने के नाम से खेत की ओर गया था और घास को बांधने के लिए पकड़े रस्सी से ही अपने आप को परशा के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार रात में घर में कुछ बात को लेकर विवाद हुआ था। उदय यादव के फांसी लेने की खबर जैसे ग्रामवासियों को व आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।पचपेड़ी पुलिस मौके पर पहुंची मृत शरीर को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है आगे की कार्रवाई के लिऐ पचपेड़ी पुलिस जुटी हुई है।
No comments:
Post a Comment